रायपुर

छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत, किसानों के चेहरे में आई ख़ुशी…

CG Weather Update: जहां एक ओर भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है, वहीं लंबे समय से वर्षा का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं।

less than 1 minute read
Jun 28, 2025
छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत, किसानों के चेहरे में आई ख़ुशी...(photo-unsplash)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के सारागांव जिले के आसपास अंचल में बीती रात्रि झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। जहां एक ओर भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है, वहीं लंबे समय से वर्षा का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं।

CG Weather Update: बारिश से आमजन को राहत

बीती रात्रि वर्षा ने जहां आम जनजीवन को राहत दी है, वहीं कृषि गतिविधियों में भी नई जान फूक दी है। बुधवार रात्रि और सुबह रिमझिम बारिश के बाद से तापमान में करीब 5.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है। साथ ही सारागांव और आसपास अंचल में भी अच्छी बारिश हुई है। बारिश का सबसे बड़ा फायदा किसानों को हुआ है।

खरीफ सीजन की बुआई लगभग पूर्ण हो गई थी, किसानों को बारिश का इंतजार था। बोआई के बाद लंबे समय से पानी नहीं गिरने से बीज खराब होने की चिंता सता रही थी। लेकिन बीती रात्रि हुई बारिश से किसानों को काफी राहत मिली है। किसानों ने कहा कि रुक रुक कर ऐसी ही बारिश होने की जरूरत है।

Also Read
View All

अगली खबर