रायपुर

CG News: प्लांट में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका

CG News: देखते ही देखते पूरा प्लांट आग की लपटों से घिर गया। मौके पर पहुंची दमकल से फौरन राहत और बचाव शुरू किया। जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

less than 1 minute read
Jun 06, 2025
बायोमास प्लांट में गुरुवार दोपहर लगी भीषण आग (Photo Patrika)

CG News: टेहका गांव में सर्वोत्तम इंडस्ट्रीज के बायोमास प्लांट में गुरुवार दोपहर आग लग गई। प्लांट में रखे एग्रो वेस्ट, विनीयर वेस्ट और जलाऊ लकड़ी ने इसे और भड़का दिया। देखते ही देखते पूरा प्लांट आग की लपटों से घिर गया। मौके पर पहुंची दमकल से फौरन राहत और बचाव शुरू किया। जनहानि की कोई सूचना नहीं है। खबर लिखे जाने तक आग पूरी तरह नहीं बुझ पाई थी।

आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हुई है, लेकिन ज्वलनशील सामग्री की मात्रा अधिक होने से आग विकराल रूप ले बैठीं। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लपटें कई किलोमीटर दूर तक नजर आईं। चारों ओर धुएं का घना गुबार फैल गया। लोगों ने पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी।

इसके बाद नगर पालिका, अंबुजा सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। समाचार लिखे जाने तक आग पर 60 से 70 प्रतिशत तक काबू पा लिया गया था। दमकल की टीम के साथ एसडीएम अभिषेक गुप्ता भी तत्पर दिखे। अफसर मौके पर ही मौजूद रहे और आग पर नियंत्रण पाने की रणनीति में जुटे रहे।

इस आगजनी में प्लांट को लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। कई मशीनें, उपकरण, कच्चा माल और तैयार उत्पाद जलकर खाक हो गए हैं। सटीक नुकसान का आकलन बाद में होगा। मिल मालिक राकेश ईदवानी ने प्रशासन और सहायता करने वाली संस्थाओं का आभार माना प्रशासन की ओर से मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। आग लगने के पीछे की वास्तविक वजह सामने आने के बाद सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की बात भी कही जा रही है।

Updated on:
06 Jun 2025 10:47 am
Published on:
06 Jun 2025 10:46 am
Also Read
View All

अगली खबर