International Masters League 2025: छत्तीसगढ़ के क्रिकेटप्रेमियों को एक बार फिर दुनियाभर के सचिन तेंदुलककर, ब्रायन लारा, शेन वाट्सन जैसे लीजेंड्स क्रिकेटरों का खेल देखने का मौका मिलेगा।
IML 2025: रायपुर। @दिनेश कुमार। छत्तीसगढ़ के क्रिकेटप्रेमियों को एक बार फिर दुनियाभर के सचिन तेंदुलककर, ब्रायन लारा, शेन वाट्सन जैसे लीजेंड्स क्रिकेटरों का खेल देखने का मौका मिलेगा। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) में खेलने के लिए लीजेंड्स क्रिकेटर रायपुर आ रहे हैं।
रायपुर को आईएमएल के दो सेमीफाइनल, फाइनल समेत 7 मैचों की मेजबानी मिली है। 8 मार्च को रायपुर में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के धुरंधर आमने-सामने होंगे।
रायपुर में होने वाले आईएमएल के मैचों के टिकट की बुकिंग बुक मॉय शो में शुरू हो गईं हैं। 8 मार्च को होने वाले इंडिया के मैच की टिकट की शुरुआत 500 रुपए से है। इसके लिए दो ब्लॉक विशेष रूप से निर्धारित हैं। वहीं, लोअर टिकट की कीमत 1000 रुपए है। गोल्ड टिकट की कीमत 6000, प्लेटिनियर के 8000 और कारपोरेट बॉक्स के टिकट के रेट 10000 रुपए है। वहीं, अन्य देशों के रायपुर में होने वाले लीग मैचों की टिकट के रेट की शुरुआत 100 रुपए से है।
8 मार्च: इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स
10 मार्च: श्रीलंका बनाम इंग्लैंड
11 मार्च: वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका
12 मार्च: इंग्लैंड बनाम ऑस्टे्रलिया
13 मार्च: पहला सेमीफाइनल
14 मार्च: दूसरा सेमीफाइनल सेमीफाइनल
16 मार्च: फाइनल मुकाबला