30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

6 फरवरी से होगी लीजेंड 90 लीग की शुरुआत, जर्सी लॉन्च में शामिल होने से पहले सुरेश रैना ने कही ये बात

Legend 90 League: लीजेंड 90 के नाम से एक क्रिकेट लीग का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 6 फरवरी से होने जा रहे है। सुरेश रैना टूर्नामेंट के थीम सांग और जर्सी की लॉन्चिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे।

Google source verification

Legend 90 League: राजधानी की मेजबानी लीजेंड 90 लीग टूर्नामेंट का आगाज 6 फरवरी को होने जा रहा है। उद्घाटन मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान छत्तीसगढ़ वारियर्स और दिल्ली रॉयल रायल्स की टीमों में भिड़ंत होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के कप्तान सुरेश रैना के धुरंधर और दिल्ली के ब्रिगेड शिखर धवन की अगुवाई में आमने-सामने होंगे। यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए रैना और धवन के अलावा ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान, कोरी एंडरसन जैसे लीजेंड्स क्रिकेटर हिस्सा के लिए राजधानी आ रहे हैं।

बता दें कि क्रिकेटर सुरेश रैना शनिवार को रायपुर पहुंच गए हैं। वे लीजेंड 90 क्रिकेट लीग के लिए जर्सी लॉन्च में शामिल होने पहुंचे हैं। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले रायपुर में खेले जाएंगे। 18 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।

ये खिलाड़ी छत्तीसगढ़ टीम में शामिल

सुरेश रैना (कप्तान), सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केविन कूपर, सुरेश रैना, विशाल कुशवाहा, मार्टिन गुप्टिल, अभिषेक सकूजा, अंबाती रायुडु, अमित वर्मा, गुरकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, ऋषि धवन, कलीम खान, उन्मुक्त चंद, मनोज सिंह, अभिमन्यु मिथुन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम।