रायपुर

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए जरूरी खबर, जल्दी करवा ले ई-KYC, वरना नहीं आएगा पैसा

Mahtari Vandan Yojana: महिला एवं बाल विकास विभाग ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि योजना शुरू हुए 21 महीने बीत चुके हैं, इसलिए अब सभी आवेदकों का ई-KYC और बायोमेट्रिक सत्यापन जरूरी है।

1 minute read
Nov 29, 2025
महतारी वंदन योजना की प्रतिकात्म फोटो ( Patrika )

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में इन दिनों महतारी वंदन योजना के लिए सभी हितग्राहियों का ई KYC अपडेट किया जा रहा है। योजना की 22 वीं किस्त जारी होने से पहले महिलाओं को ई-KYC करवाना होगा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि योजना शुरू हुए 21 महीने बीत चुके हैं, इसलिए अब सभी आवेदकों का ई-KYC और बायोमेट्रिक सत्यापन जरूरी है।

पहला चरण शुरू, 4.25 लाख महिलाओं का सत्यापन

जानकारी के अनुसार, पहले चरण में 4.25 लाख महिलाओं का सत्यापन कार्य शुरू कर दिया गया है। जिन महिलाओं ने ई-KYC नहीं कराया है, या जिनके आधार लिंक, नाम की स्पेलिंग, बैंक अकाउंट डिटेल या IFSC कोड में त्रुटि है, उन्हें भुगतान में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

योजना में पारदर्शिता और शुद्धिकरण

यह कदम योजना के असली लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह व्यापक शुद्धिकरण अभियान धीरे-धीरे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। सभी महिला लाभार्थियों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने आधार और बायोमेट्रिक विवरण तुरंत अपडेट कर लें, ताकि आने वाली किस्त में कोई समस्या न आए।

अधिकारियों का निर्देश

महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे ई-KYC प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करवाएं। यह कदम छत्तीसगढ़ सरकार की सार्वजनिक कल्याण योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

जानें क्यों जरूरी है ई-KYC

राज्य सरकार ने योजना में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और फर्जी लाभार्थियों को बाहर निकालने के लिए बदलाव किया है। अब 22वीं किस्त मिलने से पहले सभी 69.26 लाख पंजीकृत महिलाओं के लिए आधार और बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। यदि कोई महिला अपना विवरण जमा नहीं करती है तो उसके खाते में पैसे नहीं आएंगे।

Updated on:
29 Nov 2025 12:57 pm
Published on:
29 Nov 2025 12:56 pm
Also Read
View All
CG News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने रचा आवास क्षेत्र में नया कीर्तिमान,एक वर्ष में 1022 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का विक्रय

CG Tourism: नए साल पर घूमने के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट, यहाँ बनेगी यादगार शुरुआत, देखें पूरी लिस्ट

कर्तव्य पथ पर दिखेगा जनजातीय वीर नायकों को समर्पित देश का पहला डिजिटल संग्रहालय, गणतंत्र दिवस के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन

बड़ी नियुक्ति: छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला बने NSG में ग्रुप कमांडर, गृह मंत्रालय ने तत्काल रिलीव करने भेजा पत्र

Road Accident: नवा रायपुर में दर्दनाक हादसा, जीजा-साले को बस ने रौंदा, परिजनों में पसरा मातम

अगली खबर