indian railway: दिवाली के समय पुणे तरफ से रायपुर, बिलासपुर आने के लिए लोग सीधे राउरकेला तक रिजर्वेशन कराने को मजबूर हैं, तब जाकर कहीं...
Indian Railway: सबसे बड़े पर्व दिवाली के समय आना-जाना बहुत मुश्किल होगा। क्योंकि, अभी से एक्सप्रेस, मेल ट्रेनें पूरी तरह से पैक हो रही हैं। दो महीना पहले से पुणे तरफ से आने वाली ट्रेनें नो रूम में पहुंच गई हैं। आजाद हिंद-पुणे, दुरंतो, पुणे-बिलासपुर जैसी ट्रेनों में अब वेटिंग टिकट मिलना भी बंद हो गया है। ऐसे में दिवाली के समय पुणे तरफ से रायपुर, बिलासपुर आने के लिए लोग सीधे राउरकेला तक रिजर्वेशन कराने को मजबूर हैं, तब जाकर कहीं उन्हें वेटिंग मिल रही है।
ऐसा पहली बार है, जब त्योहारी सीजन के लिए तेजी से ट्रेनें पैक हो रही है। ( Indian Railway ) इससे साफ है कि रेलवे स्पेशल और अतिरिक्त कोच लगाकर चलाएगा, तभी लोगों को आने-जाने की सुविधा मिल सकेगी। दिवाली के समय खासतौर पर 24, 25, 26 अक्टूबर के लिए जहां कई ट्रेनें नोरूम हुई हैं, वहीं वेटिंग सवा सौ से पार पहुंच गई है।
ऐसी ट्रेनों के एसी कोच के किसी भी श्रेणी में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। रायपुर स्टेशन से होकर जाने वाली ट्रेनों में है। यूपी और बिहार की ट्रेनें पैक हो गई हैं। जबकि, दशहरा पर्व के लिए ऐसी स्थिति नहीं है।
इस समय मशीनों के साथ रेलवे अमला पटरी पर उतरा है। क्योंकि, बिलासपुर जोन की तीनों प्रमुख लाइनों पर तीसरी और चौथी लाइन तैयार की जा रही है। दो प्रमुख लाइन अनूपपुर-कटनी और राजनांदगांव-कलमना के बीच तीसरी और बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन बनाने का काम चल रहा है। इसके लिए पिछले दो सालों के दौरान रेलवे को 800 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी, तब जाकर अभी तक 180 किमी पटरी तैयार हो पाई है।
Train Cancelled: राजनांदगांव-कलमना के बीच तीसरी लाइन के लिए रेलवे ने ब्लॉक लिया है। इससे 72 ट्रेनें 4 से 19 अगस्त के बीच रद्द की गई है। 3544 करोड़ की लागत वाली यह 228 किमी तीसरी लाइन बनाने का काम प्रगति पर है।
रेल अफसरों के अनुसार, अब तक इस तीसरी रेल लाइन का 80 किमी का कार्य पूरा हो चुका है और आगे दरेकसा- सालेकसा-धनौली, गुदमा-गोंदिया-गंगाझरी एवं कामठी-कलमना के मध्य तीसरी रेल लाइन का कार्य चल रहा है। कलमना स्टेशन पर यार्ड में परिवर्तन किया जा रहा है। यह नागपुर, ईतवारी, गोधनी, कामठी स्टेशनों और दो महत्वपूर्ण पॉवर प्लांट्स को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण स्टेशन है।
रेलवे के मुय रिजर्वेशन केंद्र के अलावा ऑनलाइन टिकट बुकिंग में एक जैसा हाल है। रायपुर के चौरसिया कॉलोनी में रहने वाले अनुराग दुबे ने बताया कि उनका बेटा पुणे में रहता है, वह दिवाली पर घर आने वाला है, परंतु पुणे तरफ से आने वाली किसी भी ट्रेन में रायपुर का टिकट नहीं मिला। क्योंकि, सभी श्रेणी के एसी कोच पहले से फुल हो चुके थे। ऐसे में जब उन्होंने पुणे से राउरकेला तक टिकट बुक कराया, तब जाकर थर्ड एसी में वेटिंग 125 मिली है। ऐसे में अभी से यह चिंता सता रही है कि इतनी वेटिंग कैसे कन्फर्म होगी।
तीन लाइनों की स्थिति एक नजर में
206 किमी बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी लाइन
165 किमी अनूपपुर-कटनी तीसरी लाइन
228 किमी राजनांदगांव-कलमना (नागपुर) तीसरी लाइन