scriptIndian Railway: खुशखबरी: रेलवे स्टेशनों के काउंटरों पर अब क्यूआर कोड से कर सकते हैं टिकट का पेमेंट | Indian Railway: Now you can pay for tickets at railway station counters using QR code | Patrika News
बिलासपुर

Indian Railway: खुशखबरी: रेलवे स्टेशनों के काउंटरों पर अब क्यूआर कोड से कर सकते हैं टिकट का पेमेंट

Indian Railway: रेल यात्रियों को डिजिटल भुगतान की सुविधा मिलने के साथ चिल्हर की समस्या का भी होगा समाधान, डिजिटल भुगतान सुविधा के लिए दपूमरे में उपलब्ध कराए गए 500 क्यूआर कोड डिवाइस, बिलासपुर मंडल के 205 काउंटरों में होगी सुविधा

बिलासपुरAug 04, 2024 / 05:40 pm

rampravesh vishwakarma

Indian Railway
बिलासपुर. Indian Railway: रेल यात्रियों को आसानी से यात्रा टिकट उपलब्ध कराने रेलवे आरक्षित-अनारक्षित टिकट काउंटरों पर जल्द ऑनलाइन भुगतान के लिए क्यूआर कोड डिवाइस सुविधा शुरू करने जा रहा है। इससे यात्रियों को टिकट के लिए न तो लाइन में लगना होगा और न ही चेंज को लेकर माथापच्ची करनी पड़ेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इसके लिए 500 क्यूआर कोड डिवाइस उपलब्ध कराए हैं। बिलासपुर रेलवे मंडल के 205 काउंटरों में यह सुविधा उपलब्ध होगी।
जनसंख्या वृद्धि के साथ ट्रेनों में भी लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। इसकी शुरुआत टिकट काउंटर से होती है। जहां यात्रियों को लंबी लाइन में लग कर टिकट लेने अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। टिकट मिलने के बाद कभी-कभी तो चेंज को लेकर भी समस्या का सामना करना पड़ता है।
इस आपाधापी में तो कई बार यात्रियों की ट्रेन तक छूट जाती है। इस समस्या से निजात दिलाने रेलवे (Indian Railway) अब आरक्षित-अनारक्षित टिकट काउंटरों पर ऑनलाइन भुगतान के लिए क्यूआर कोड सुविधा शुरू करने जा रहा है।
Indian Railway
इसके तहत आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटरों से यात्रा टिकट खरीदने वाले यात्रियों को कम समय में आसानी से यात्रा टिकट उपलब्ध कराने व चिल्हर की समस्या से निजात दिलाने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 500 क्यूआर कोड डिवाइस उपलब्ध कराए गए हैं। जल्द इन्हें बिलासपुर, रायपुर व नागपुर रेल मंडल के काउंटरों में लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें
CG High Court: 6वीं की छात्रा की आत्महत्या मामला: कार्मेल स्कूल की आरोपी शिक्षिका की याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज

सितंबर तक काउंटरों में लग जाएंगे क्यूआर कोड

क्यूआर कोड डिवाइस बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत 205 टिकट काउंटरों, रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत 95 टिकट काउंटरों, वहीं नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत 200 टिकट काउंटरों में लगाए जाएंगे।
Indian Railway
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के इन सभी आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटरों में सितंबर तक ये सभी क्यूआर कोड डिवाइस लगा दिए जाएंगे। यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलने लगेगा।

यह भी पढ़ें
Ambikapur-Renukoot rail line: अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन का संकल्प विधानसभा में पारित, लोगों ने मनाई खुशी

इनके साथ ऐसे करेगा काम

आरक्षित-अनारक्षित टिकट काउंटरों में क्यूआरकोड डिवाइस लगे होने पर टिकट लेने के बाद यात्री अपने मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन कर आसानी से टिकट शुल्क का भुगतान कर सकेगा। इस आसान डिजिटल भुगतान सुविधा से सबसे ज्यादा राहत यात्रियों को खुल्ले पैसे देने की समस्या से मिलेगी।

Hindi News/ Bilaspur / Indian Railway: खुशखबरी: रेलवे स्टेशनों के काउंटरों पर अब क्यूआर कोड से कर सकते हैं टिकट का पेमेंट

ट्रेंडिंग वीडियो