Indian Railway: रायपुर में नवा रायपुर में ट्रेन और भिलाई पावर हाउस का अमृत भारत स्टेशन का लोकार्पण अब एक साथ होगा। इसके लिए रेलवे प्रशासन 7 मार्च के लिए तैयारी कर रहा है।
Indian Railway: छत्तीसगढ़ के रायपुर में नवा रायपुर में ट्रेन और भिलाई पावर हाउस का अमृत भारत स्टेशन का लोकार्पण अब एक साथ होगा। इसके लिए रेलवे प्रशासन 7 मार्च के लिए तैयारी कर रहा है। वहीं, नवा रायपुर होकर अभनपुर, राजिम तक ट्रेन सुविधा मिलने की उमीद बढ़ गई है। क्योंकि इस छोटी रेल लाइन को बड़ी लाइन में तब्दील करने का काम लगभग हो गया। इस समय रेलवे अभनपुर से राजिम के बीच पटरी का ट्रायल ट्रेन चलाकर कर रहा है।
नवा रायपुर में रेल लाइन तो तैयार है, परंतु रेलवे स्टेशन अधूरा होने से ट्रेन चलाने में काफी समय लग रहा है। मंदिर हसौद से केंद्री तक 20 किमी रेल लाइन का ट्रायल सालभर पहले ही पूरा हो चुकी है। बचे ही अभनपुर से राजिम के बीच गुरुवार से शुरू हुआ है। चूंकि ट्रेन तेज गति से दौड़ाई जा रही है, इसलिए रेलवे प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने की अपील की है।
इस ब्राडगेज लाइन के ट्रायल के दौरान कोई दुर्घटना न हो, इसलिए रेलवे लाइन से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें।ट्रेन न होने पर ही फाटक पार करें। किसी भी व्यक्ति को प्लेटफार्म में टहलना, अनाधिकृत रूप से लाइन पार करना, लाइन के ऊपर बैठना, पशुओं को लाइन के पास चराने से मना किया जा रहा है।