रायपुर

Raipur News: जय विज्ञान: कोरोनरी बाइपास सर्जरी और हृदय के तीनों वॉल्व का एकसाथ ऑपरेशन

डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल रायपुर में किया गया सफल ऑपरेशन, मरीज के हृदय के तीनों वॉल्वों में खराबी के साथ कोरोनरी आर्टरी में था 95 फीसदी ब्लॉकेज

2 min read

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के हार्ट, चेस्ट और वैस्कुलर सर्जरी विभाग में 58 वर्षीय महिला की जटिल हार्ट सर्जरी (Complex Heart Surgery) सफलतापूर्वक की गई। इस सर्जरी में एक साथ ऑफ पंप बीटिंग हार्ट कोरोनरी बाइपास सर्जरी (Coronary Bypass Surgery) के साथ-साथ हृदय के दोनों वॉल्व का रिपेयर एवं माइट्रलवॉल्व का रिप्लेसमेंट किया गया। यह मरीज दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा गांव की निवासी हैं, जिन्हें पिछले तीन वर्षों से सांस फूलने और छाती में दर्द की शिकायत थी।

जांच में पता चला था ब्लॉकेज

ये भी पढ़ें

प्रसंगवश: डिहाइड्रेशन से लड़ाई में स्कूलों में पानी की घंटी सराहनीय पहल

मरीज की जांच में यह सामने आया कि मरीज की कोरोनरी आर्टरी में 95 फीसदी ब्लॉकेज (Blockage) है। हृदय के तीन प्रमुख वॉल्व- माइट्रल, एओर्टिक और ट्राइकस्पिड क्षतिग्रस्त हैं। इको कार्डियोग्राफी और कोरोनरी एंजियोग्राफी (Angiography) के बाद डॉक्टरों ने सर्जरी का निर्णय लिया। इसमें पहले ऑफ पंप बीटिंग हार्ट बाइपास सर्जरी की गई, जिसमें हृदय की धड़कन को बंद किए बिना हार्ट के कोरोनरी आर्टरी की बाइपास सर्जरी की गई। इसके बाद हार्ट-लंग मशीन की सहायता से हृदय और फेफड़ों को अस्थायी रूप से रोका गया। ऑपरेशन के दौरान हृदय के चैम्बर्स को खोलकर माइट्रल वॉल्व को मेटालिक कृत्रिम वॉल्व (Metallic Prosthetic Valve) से बदला गया। एओर्टिक वॉल्व को विशेष तकनीक से रिपेयर किया गया और ट्राइकस्पिड वॉल्व को रिंग लगाकर सुधारा गया।

सर्जरी की ख़ास बातें

यह एक उच्च जोखिम वाली सर्जरी थी, क्योंकि मरीज की ईएफ (Ejection Fraction) कम तो थी ही एवं एक ही साथ बहुत सारी अन्य सर्जरी भी शामिल थी। इस बाइपास में आर्टेरियल ग्राफ्ट का प्रयोग किया गया, जो अधिक टिकाऊ होता है। एओर्टिक वॉल्व (Aortic Valve) रिपेयर केवल चुनिंदा चिकित्सा संस्थानों में संभव होता है। सर्जरी के बाद मरीज की स्थिति स्थिर है और वे शीघ्र ही अस्पताल से डिस्चार्ज लेकर घर लौटने वाली हैं।

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी एवं अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने डॉ. कृष्णकांत साहू और उनकी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। बता दें कि डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल रायपुर (Ambedkar Hospital Raipur) के हार्ट, चेस्ट और वैस्कुलर सर्जरी विभाग को सतत् उत्कृष्ट कार्य, नवाचार एवं मरीजों की सेवा के लिए जाना जाता है।

ये भी पढ़ें

Monsoon: छत्तीसगढ़ में अब तक 592.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज

Also Read
View All

अगली खबर