रायपुर

Raipur News: जीना इसी का नाम है कार्यक्रम का आयोजन, बुजुर्गों को बचपन के दिनों को जीने का मिलेगा अवसर

कार्यक्रम रायपुर के सभी वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को समर्पित है, जिसमें उन्हें अपने बचपन के दिनों को फिर से जीने का अवसर मिलेगा।

less than 1 minute read
Dec 23, 2024
cg news

Raipur News: आर्टिस्टिक वाइब्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम "जीना इसी का नाम है" का आयोजन इस वर्ष भी 22 दिसंबर को अंबे मंदिर, सत्ती बाजार, रायपुर में किया जा रहा है। यह विशेष कार्यक्रम रायपुर के सभी वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को समर्पित है, जिसमें उन्हें अपने बचपन के दिनों को फिर से जीने का अवसर मिलेगा।

आर्टिस्टिक वाइब्स फाउंडेशन हर साल यह आयोजन करता है, जिसमें बुजुर्गों के लिए उनके जमाने के पारंपरिक खेल, पसंदीदा व्यंजन और सांस्कृतिक गतिविधियां रखी जाती हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को खुशियों के पल देना और उनके जीवन में एक नई ऊर्जा भरना है।

आर्टिस्टिक वाइब्स फाउंडेशन की यह पहल समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान और स्नेह बढ़ाने का कार्य करती है। यह कार्यक्रम उनके बचपन की स्मृतियों को पुनर्जीवित करने का एक प्रयास है, जिससे वे जीवन के इस पड़ाव को और भी आनंदमय बना सकें।

कार्यक्रम का समय: दोपहर 2:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक
संपर्क: आर्टिस्टिक वाइब्स फाउंडेशन
ईमेल: artisticvibesfoundation@gmail.com
फोन: 7000869064

"जीना इसी का नाम है" – आइए, मिलकर बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान लाने में भागीदार बनें।

Published on:
23 Dec 2024 12:03 pm
Also Read
View All
Raipur News: चाइनीज मांझे से युवती के घायल होने के बाद जागे जिम्मेदार, कई दुकानों में छापामार कार्रवाई

Chhattisgarh Coal Levy Scam: ईडी ने की पीएमएलए के तहत कार्रवाई, सौम्या और निखिल की 2.66 करोड़ की संपत्ति अटैच

बालोद के ग्राम दुधली में प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का भव्य एवं ऐतिहासिक समापन, 15 हजार से अधिक रोवर-रेंजरों की सहभागिता से ऐतिहासिक बना जंबूरी

जनसंपर्क अधिकारियों की दो दिवसीय राज्य स्तरीय कौशल संवर्धन कार्यशाला का शुभारंभ, आयुक्त डॉ. रवि मित्तल ने कहा-एआई टेक्नालॉजी के उपयोग से कम एफर्ट में होगा ज्यादा काम

CG RERA: बिना पंजीकरण प्लॉट विक्रय पर CGRERA की कार्रवाई, दो भूमि स्वामियों पर 5 लाख रुपये का अर्थदंड

अगली खबर