रायपुर

JOB FAIR: रायपुर वालों की बल्ले-बल्ले… जॉब फेयर का होगा आयोजन, मिलेगी हाथों-हाथ नौकरी, जानें कब और कैसे

JOB FAIR: रायपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए दो दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।

less than 1 minute read
May 10, 2025

JOB FAIR: रायपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए दो दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। 14 एवं 15 मई को कलेक्ट्रेट परिसर के निकट मल्टीलेवल पार्किंग, 5वीं मंजिल बी.पी.ओ. ऑफिस रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर का आयोजन होगा।

जॉब फेयर के माध्यम से निजी कंपनियों में कुल 2428 पदों पर भर्ती की जाएगी। 10वीं, 12वीं, स्नातक, एएनएम., एमपीडब्ल्यू., मैकेनिकल इंजीनियर, फिटर, वेल्डर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, अकाउंटेंट, मशीन ऑपरेटर, हेल्पर, इलेक्ट्रिशियन, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर जैसे विभिन्न पद शामिल है। वेतनमान लगभग 8000 रुपए से लेकर 40000 रुपए तक प्रतिमाह तक निर्धारित किया गया है।

28 अप्रैल को लगा था कैंप

JOB FAIR: रायपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा 28 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुयालय परिसर में जॉब फेयर का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से निजी कंपनियों द्वारा 12वीं, स्नातक, एमबीए, 8वीं, 12वीं आईटीआई आदि के 283 पदों पर भर्ती की गई।

20 हजार से 22 हजार रुपए वेतन

रोजगार कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि, जॉब फेयर के जरिए प्राइवेट सेक्टर के मित्रा ग्रुप ऑफ कंपनी औप पीवीआर-आइनोक्स लिमिटेड रायपुर सेल्स जॉब, बैक ऑफिसर, सर्विस एसोसिएट, और आईटी आई के लिए टेक्नीशियन जैसे 283 पदों भर्ती की गई। सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को 20 हजार से 222 हजार रुपए हर महीने सैलरी मिल रही।

Published on:
10 May 2025 09:09 am
Also Read
View All

अगली खबर