रायपुर

Shahrukh Khan: खतरे में किंग शाहरुख खान की जान, छत्तीसगढ़ से मिली धमकी, रायपुर पहुंची मुंबई पुलिस

Shahrukh Khan:पुलिस इस मामले की जांच कर रही है यह क्या किसी की शरारत है या फिर वाकई शाहरुख की जान के लिए खतरा है, पुलिस इसकी तफ्तीश में लगी है। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर जांच के लिए पहुंची है।

2 min read
Nov 07, 2024

Shahrukh Khan: सबके दिलों में राज करने वाले बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान को जान मारने की धमकी मिली है। मुंबई के बांद्रा थाने में धमकी को लेकर केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक धमकी छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से मिली है। रायपुर में रहने वाले फैजान नाम के शख्स ने यह कॉल कर यह धमकी दी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है यह क्या किसी की शरारत है या फिर वाकई शाहरुख की जान के लिए खतरा है, पुलिस इसकी तफ्तीश में लगी है। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर जांच के लिए पहुंची है।

मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स के फोन नंबर की डिटेल से उसकी लोकेशन का पता लगाया। इस पूरे मामले में एक्टर शाहरुख खान का भी बयान दर्ज किया जाएगा। बांद्रा पुलिस स्टेशन में धारा 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रेड चिलीज के ऑफिस में आया फोन

वहीं सूत्रों के मुताबिक रायपुर के फैजान नाम के शख्स ने धमकी भरा कॉल किया था। ये फोन शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के ऑफिस में आया था जिसके बाद हडकंप मच गया। वहीं आनन फानन में किंग खान को जान से मारने की धमकी भरे कॉल आने की शिकायत पुलिस में की गई जिसके बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं मुंबई पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ रायपुर पहुंची हैं। दरअसल पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो ये रायपुर का निकला था। लास्ट लोकेशन बाजार की है। पुलिस वहां पहुंच चुकी है और लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।

पुलिस हर एंगल से कर रही है जांच

पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। साइबर सेल की टीम भी काम कर रही है. ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या मोबाइल नंबर फर्जी डॉक्यूमेंट्स से लिया गया है? फिलहाल मामले में मुंबई पुलिस के बड़े अधिकारियों की मीटिंग चल रही है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि पुलिस जल्दी ही इस पूरे मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है।

Published on:
07 Nov 2024 02:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर