CG News: श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बोर्ड परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले श्रमिक परिवार के बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
CG News: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से घोषित परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 वीं और 12 वीं के छात्र-छात्राओं को श्रमिक योजना के तहत श्रम विभाग दो-दो लाख रुपए प्रदान करेगा। श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बोर्ड परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले श्रमिक परिवार के बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा, विष्णु देव की सरकार में अब मजदूर का बच्चा मजदूर नहीं रहेगा। कक्षा 12 वीं में तीन छात्राओं ने सर्वोच्च अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर टॉप-10 में जगह बनाई है। इसी तरह कक्षा 10 वीं 25 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा पास की है। उन्हें श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों दो-दो लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि जल्द प्रदान की जाएगी।
इनमें कक्षा 12वीं में रायगढ़ जिले से पंजीकृत श्रमिक की बिटिया कुमारी कृतिका यादव, बेमेतरा जिले से ऋतु साहू एवं रायपुर जिले से लुभी साहू ने सफलता अर्जित की है।
इसी तरह कक्षा 10वीं में नारायणपुर जिले से संदेश करंगा, जशपुर जिले से नगमन कुमार खुटिंया, पूर्णिमा पैकरा, हर्षिता सिंह, पूजा चौहान, ऋतु कर्रें, माही डडसेना, धमतरी जिले से सौरभ जोशी एवं डिंपल, सुकमा से प्रियंका मुचाकी, रायगढ़ जिले से रौनित चौहान, बलरामपुर जिले से बिट्टू कुशवाहा, सरगुजा जिले से भूमिका राजवाडे एवं खूशबू बारिक, राजनांदगांव जिले से भूमिका साहू, बालोद जिले से भावन साहू, बिलासपुर से उत्कर्ष केशरवानी, बेमेतरा जिले से गीतिका वर्मा, मुंगेली जिले से गितिका वर्मा एवं गगन सिंह राजपूत, कोरबा जिले से निखिल कुमार एवं आस्था केशरवानी, इसी तरह सक्ती जिले से मेघा चंद्रा, पायल सिंह एवं अंशू पटेल के नाम शामिल हैं।