रायपुर

Live Raipur Lok Sabha Election Result 2024: बृजमोहन अग्रवाल की जीत लगभग तय, 4,63,479 वोटों से आगे

Live Raipur Lok Sabha Election Result 2024: छत्तीसगढ़ के 11 सीटों का लेकर गहमागमी जारी है। रायपुर लोकसभा सीट की गिनती जारी है। जिसमें बीजेपी आगे चल रही है..

2 min read
Jun 03, 2024

Live Raipur Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के रिजल्ट अब सामने आ रहे हैं। कुछ ही घंटों में तस्वीर साफ हो जाएगी कि मोदी सरकार फिर से वापसी कर रही या फिर कांग्रेस गठबंधन की सरकार बन रही है। फिलहाल छत्तीसगढ़ के 11 सीटों का लेकर गहमागमी जारी है। रायपुर लोकसभा सीट की गिनती जारी है। जिसमें बीजेपी आगे चल रही है। जिसे देखकर ऐसा लग रहा है​ कि रायपुर लोकसभा सीट में एक बार फिर मोदी लहर चल गया। बता दें कि कांग्रेस ने इस बार विकास उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया और बीजेपी ने बृजमोहन अग्रवाल को टिकट दिया। अंतिम रिजल्ट कुछ देर में सामने आ जाएंगे।

Durg Lok Sabha Election Result 2024 Live Update

रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल बड़ी लीड के साथ जीत की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। अब तक हुए मतों की गिनती में बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल 155218 वोटों आगे चल रहे हैं जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को अब तक 150966 वोट मिले हैं। मतों के अंतर से यह लगभग तय हो गया है कि रायपुर में एक बार फिर कमल खिल रहा है। अंतिम परिणाम कुछ ही देर में आ जाएंगे।

- लोकसभा उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल बड़ी लीड के साथ जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं। अब तक हुए मतों की गिनती में बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल 95667 वोटों आगे चल रहे हैं। अगर बढ़त का यह आंकड़ा जारी रहा तो बृजमोहन अग्रवाल जीत का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

- रायपुर लोकसभा सीट में बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल 6928 वोटों से आगे चल रहे हैं। अब तक बृजमोहन को 11463 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के विकास उपाध्याय को 4535 वोट मिले हैं।

- रायपुर लोकसभा सीट का पहला रुझान सामने आ गया है। पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया है। बृजमोहन अग्रवाल आगे चले रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय पीछे चल रहे हैं। अभी डाक मत पत्रों की गिनती चल रही है। इधर जीत को लेकर रायपुर सांसद सुनील सोनी ने भारी मतों से जीत का दावा किया है। कहा कि देश में मोदी के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।

Updated on:
05 Jun 2024 08:05 am
Published on:
03 Jun 2024 06:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर