रायपुर

मौत का Live वीडियो… कार की ठोकर से पलटी ई रिक्शा, नीचे दबने से सहायिका ने तोड़ा दम, आरोपी महिला चालक फरार

Road Accident: रायपुर के भगत सिंह चौक में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार कार ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसके बाद ई-रिक्शा एक पैदल चल रही महिला के ऊपर पलट गया।

less than 1 minute read
Jan 15, 2025

Raipur Road Accident: रायपुर के भगत सिंह चौक पर मंगलवार दोपहर एक सड़क हादसे में 48 वर्षीय आंगनबाड़ी सहायिका रत्ना दास की मौत हो गई। चौक पर तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित रिक्शा पैदल सड़क पार कर रही रत्ना दास पर पलट गया। हादसे के बाद महिला कार चालक मौके से फरार हो गई।

सिविल लाइन थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ। राहगीरों ने उन्हें गंभीर हालत में आंबेडकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रत्ना दास मरीन ड्राइव बीएसयूपी कॉलोनी की निवासी थीं और रोज की तरह अपनी ड्यूटी के बाद सिलाई का काम करने शंकर नगर जा रही थीं। पति से तलाक के बाद रत्ना अपने 18 वर्षीय बेटे के साथ रहती थीं और घर के खर्चे चलाने के लिए सिलाई का काम करती थीं।

बहन ने दर्ज कराई एफआईआर

दमयंती सोनी ने अपनी बहन रत्ना दास की मौत पर एफआईआर दर्ज कराई। सिविल लाइन थाना में धारा 281,125(ए), 106(1), 3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Raipur Road Accident: सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जांच जारी

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि कार सवार महिला ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी। राहगीरों ने उसे दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह कार लेकर भाग गई। पुलिस ने कार का नंबर (सीजी 04 एमई 2063) दर्ज किया है। आरोपी की तलाश जारी है।

सीसीटीवी में ऑटो चालक सिग्नल तोड़कर जाता दिख रहा है। वहीं, तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा को ठोकर मारी, जिसके कारण पैदल महिला की मौत हो गई है। - लखन पटले, एएसपी, सिटी

Published on:
15 Jan 2025 11:57 am
Also Read
View All

अगली खबर