Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indra Sao Accident: कुंभ जा रहे कांग्रेस विधायक परिवार समेत हादसे के शिकार, पत्नी की हालत गंभीर, CM ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

Indra Sao Accident: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक इंद्र साव की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

2 min read
Google source verification
Indra Sao Accident

Indra Sao Accident: बलौदाबाजार के भाटापारा से कांग्रेस के विधायक इंद्र साव रविवार को हादसे का शिकार हो गए। साव अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयाग राज जा रहे थे। इस दौरान सोनभद्र जिले के बहनी थान क्षेत्र पास उनकी कार ट्रक से टकरा गई, जिसमें सभी लोगों को गंभीर चोटें आई हैैं। आनन-फानन में घायलों को पास के मेवरपूर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

बता दें कि इस हादसे में कुल आठ लोग घायल हैं, जिनमें विधायक इंद्र साव, उनकी पत्नी, उनकी बेटियां, रिश्तेदार और पीएसओ शामिल हैं।

पत्नी को आई गंभीर चोट

हादसे में विधायक की पत्नी को गंभीर चोट आई है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है। हादसे में विधायक समेत आठ लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का मौहाल बन गया। मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची और विधायक और उनके परिजनों को अस्पताल में भर्ती कराया। टक्कर इतनी भयानक थी कि उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़े: Car-truck accident: कार-ट्रक भिड़ंत में विधायक, उनकी पत्नी व 2 पुत्रियों समेत 7 घायल, कुंभ जाते समय हुआ हादसा

सीएम साय ने कही ये बात

सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, महाकुम्भ स्नान के लिए सपरिवार प्रयागराज जा रहे भाटापारा विधायक इंद्र कुमार साव के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उनके एवं परिजनों के आंशिक रूप से घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। इंद्र कुमार साव जी से फोन पर बात कर उनका कुशलक्षेम जाना एवं सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। प्रभु श्रीराम की कृपा सभी पर बनी रहे।

Indra Sao Accident: हादसे में ट्रक ड्राइवर भी घायल

इस हादसे में ट्रक ड्राइवर भी बुरी तरह घायल हो गया है, जिसका इलाज भी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। पुलिस की तरफ से अभी हादसे की जांच की जा रही है। हादसे की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।