
Indra Sao Accident: बलौदाबाजार के भाटापारा से कांग्रेस के विधायक इंद्र साव रविवार को हादसे का शिकार हो गए। साव अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयाग राज जा रहे थे। इस दौरान सोनभद्र जिले के बहनी थान क्षेत्र पास उनकी कार ट्रक से टकरा गई, जिसमें सभी लोगों को गंभीर चोटें आई हैैं। आनन-फानन में घायलों को पास के मेवरपूर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
बता दें कि इस हादसे में कुल आठ लोग घायल हैं, जिनमें विधायक इंद्र साव, उनकी पत्नी, उनकी बेटियां, रिश्तेदार और पीएसओ शामिल हैं।
हादसे में विधायक की पत्नी को गंभीर चोट आई है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है। हादसे में विधायक समेत आठ लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का मौहाल बन गया। मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची और विधायक और उनके परिजनों को अस्पताल में भर्ती कराया। टक्कर इतनी भयानक थी कि उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, महाकुम्भ स्नान के लिए सपरिवार प्रयागराज जा रहे भाटापारा विधायक इंद्र कुमार साव के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उनके एवं परिजनों के आंशिक रूप से घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। इंद्र कुमार साव जी से फोन पर बात कर उनका कुशलक्षेम जाना एवं सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। प्रभु श्रीराम की कृपा सभी पर बनी रहे।
इस हादसे में ट्रक ड्राइवर भी बुरी तरह घायल हो गया है, जिसका इलाज भी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। पुलिस की तरफ से अभी हादसे की जांच की जा रही है। हादसे की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।
Published on:
13 Jan 2025 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
