रायपुर

CG Train News: लोको पायलटों को मिली नई सुविधा, महिला पायलट को नहीं होगी टॉयलेट की परेशानी…

CG Train News: ट्रेनों के लोको पायलटों को सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में रेलवे प्रशासन आगे बढ़ा है। स्टेशनों के करीब रर्निंग रूम को वातानुकूलित किया गया।

less than 1 minute read
Apr 19, 2025

CG Train News: छत्तीसगढ़ के ट्रेनों के लोको पायलटों को सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में रेलवे प्रशासन आगे बढ़ा है। स्टेशनों के करीब रर्निंग रूम को वातानुकूलित किया गया। वहीं नए इंजनों में शौचालय की भी सुविधा मिलने लगी है।

CG Train News: नए इंजनों में भी बनेगा शौचालय

रेल अफसरों का दावा है कि लोको पायलटों और उनके परिवारों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को जानने की भी कोशिशें की जा रही हैं। पिछले 10 वर्षों में लोको पायलटों के सभी रनिंग रूम को वातानुकूलित किया गया है । जबकि 2014 से पहले देश का एक भी रनिंग रूम वातानुकूलित नहीं था। सभी नए लोकोमोटिव्स में शौचालय लगाए जा रहे हैं।

पुराने लोकोमोटिव्स में शौचालय लगाने के लिए रेट्रोफिटिंग की जा रही है। इसके लिए डिज़ाइन में संशोधन किए जा रहे हैं। जिन मार्गों पर भारी ट्रैफिक रहता है, वहां नए रनिंग रूम बनाए जा रहे हैं। लोको पायलटों के वर्किंग ऑवर्स में भी काफी हद तक कमी आई है।

Updated on:
19 Apr 2025 10:36 am
Published on:
19 Apr 2025 10:35 am
Also Read
View All

अगली खबर