रायपुर

Mahadev Online Satta App: सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, 4 लोग गिरफ्तार

Mahadev Online Satta App: महादेव सट्टेबाजी मामले में ED की कार्रवाई छत्तीसगढ़ राज्य में लगातार जारी है। ऑनलाइन सट्टेबाजी/गेमिंग धोखाधड़ी में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

less than 1 minute read
Aug 19, 2024

Mahadev Online Satta App: ईडी, कोलकाता ने फीविन ऐप आधारित ऑनलाइन सट्टेबाजी/गेमिंग धोखाधड़ी के संबंध में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत अरुण साहू, आलोक साहू, चेतन प्रकाश और जोसेफ स्टालिन नामक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Mahadev Online Satta App: 14 दिनों की ईडी हिरासत में 4 आरोपी

सभी चार आरोपियों को माननीय विशेष न्यायालय (पीएमएलए) के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय ने सभी चार आरोपियों को 14 दिनों की अवधि के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है। ईडी, अहमदाबाद ने शैलेश बाबूलाल भट्ट को 13.08.2024 को पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 2091 बिटकॉइन, 11000 लाइटकॉइन और 14.50 करोड़ रुपये नकद की जबरन वसूली के संबंध में चल रही धन शोधन जाँच में गिरफ्तार किया है, जिसकी कुल कीमत वर्तमान में लगभग 1232.50 करोड़ रुपए है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम भी शामिल

Mahadev Online Satta App: बता दें कि महादेव सट्टेबाजी(Mahadev Online Satta)मामले में ED की कार्रवाई छत्तीसगढ़ राज्य में भी जारी है। दर्जनभर से अधिक सट्टाकिंग गिरफ्त में है। साथ ही लगातार कार्रवाई ED द्वारा की जा रही है। इसी मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का भी नाम सामने आ चूका है।

Published on:
19 Aug 2024 04:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर