रायपुर

CG Transfer: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फ़ेरबदल, 7 आईपीएस अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट

CG Transfer: चार जिलों के पुलिस अधीक्षक के नाम भी शामिल हैं। तबादला सूची में छसबल से प्रफुल्ल ठाकुर और पंकज चंद्र की एक बार फिर फील्ड में वापसी हुई है।

less than 1 minute read
Oct 25, 2025

CG Transfer: भारतीय पुलिस सेवा के 7 अफसरों का तबादला किया गया है। इसमें चार जिलों के पुलिस अधीक्षक के नाम भी शामिल हैं। तबादला सूची में छसबल से प्रफुल्ल ठाकुर और पंकज चंद्र की एक बार फिर फील्ड में वापसी हुई है।

आदेश में एसपी राजनांदगांव मोहित गर्ग को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू, एसपी चन्द्रमोहन सिंह को एमसीबी से निदेशक ट्रेनिंग/ ऑपरेशन, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय, एसपी अंकिता शर्मा को सक्ती से राजनांदगांव, एसपी यदुवली अक्षय कुमार को कोण्डागांव से सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू भेजा गया है।

वहीं रतना सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पीएचक्यू से एसपी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, प्रफुल्ल ठाकुर को सेनानी थी वाहिनी, छसबल माना से एसपी सक्ती और पंकज चन्द्रा को 13वीं वाहिनी, सशस्त्र बल बांगो कोरबा से एसपी कोण्डागांव बनाया गया है।

इसलिए हटाए गए

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पिछले दिनों एसपी सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली थी।इस दौरान कानून व्यवस्था अपराध नियंत्रण को लेकर अफसर से सीधी बातचीत करते हुए संकेत दिए थे की फील्ड में काम नहीं करने वाले एसपी को जल्दी हटाया जाएगा। हालांकि पीएम प्रवास के बाद इसकी सूची जारी होने की संभावना जताई जा रही थी।

Updated on:
25 Oct 2025 11:40 am
Published on:
25 Oct 2025 11:39 am
Also Read
View All
CG News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने रचा आवास क्षेत्र में नया कीर्तिमान,एक वर्ष में 1022 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का विक्रय

CG Tourism: नए साल पर घूमने के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट, यहाँ बनेगी यादगार शुरुआत, देखें पूरी लिस्ट

कर्तव्य पथ पर दिखेगा जनजातीय वीर नायकों को समर्पित देश का पहला डिजिटल संग्रहालय, गणतंत्र दिवस के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन

बड़ी नियुक्ति: छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला बने NSG में ग्रुप कमांडर, गृह मंत्रालय ने तत्काल रिलीव करने भेजा पत्र

Road Accident: नवा रायपुर में दर्दनाक हादसा, जीजा-साले को बस ने रौंदा, परिजनों में पसरा मातम

अगली खबर