MBBS: मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर! अब छत्तीसगढ़ के 10 सरकारी कॉलेजों में पहली बार एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी।
MBBS: मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस-बीडीएस कोर्स का सत्र पिछड़ता ही जा रहा है। अब क्लास 14 अक्टूबर से शुरू होगी। पहले 1 अक्टूबर से क्लास शुरू होनी थी। एनएमसी के आदेश के बाद कॉलेजों की तैयारियां भी धरी की धरी रह गई है।
दरअसल प्रदेश में पहले राउंड की काउंसलिंग 5 सितंबर को पूरी हो चुकी है और आवंटित सीटों का 88 फीसदी आवंटन हो चुका था। विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे में क्लास शुरू की जा सकती थी। (MBBS) पहली बार प्रदेश के 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी माध्यम में होगी। इसके लिए छात्रों को डीन के पास जाकर पढ़ाई का माध्यम बताना होगा।
मेडिकल व डेंटल का नया सत्र वैसे तो 1 अगस्त से शुरू होता है, लेकिन इस बार नीट विवादों के चलते काउंसलिंग में देरी हुई। पहले चरण में छात्रों का एडमिशन 5 सितंबर तक पूरा हो चुका था। दूसरे राउंड में 5 अक्टूबर तक प्रवेश हो जाएगा। ऐसे में 1 अक्टूबर से क्लास शुरू होने में दिक्कत नहीं थी। मेडिकल व डेंटल में प्रवेश की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है।
MBBS: ऐसे में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की परीक्षा अगले साल अक्टूबर तक ही होगी। दरअसल फर्स्ट ईयर में 12 महीनों का टेन्योर पूरा करना जरूरी है। जब क्लास शुरू होगी, तब ज्यादार छात्र कॉलेज में प्रवेश ले चुके होंगे। गिनती के छात्र ही बाकी रहेंगे, जिन्हें कोर्स को पूरा करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
नेहरू मेडिकल कॉलेज में 1 अक्टूबर से क्लास की तैयारी पूरी हो चुकी थी। (MBBS) इसके लिए डॉक्टरों का क्लासवाइज रोस्टर भी जारी कर दिया गया था। हालांकि नई तारीख आने के बाद भी रोस्टर वही रहेगा। केवल तारीख बदली है।