रायपुर

CG News: अवैध प्लॉटिंग पर विधायक मूणत ने नगर निगम अधिकारियों को लगाई फटकार, जानें क्या कहा?

Raipur News: रायपुर पश्चिम के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने शुक्रवार को माधवराव सप्रे वार्ड (रायपुरा) में जनचौपाल लगाई।

less than 1 minute read
Jul 12, 2025
विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत (फोटो सोर्स- X हैंडल)

CG News: रायपुर पश्चिम के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने शुक्रवार को माधवराव सप्रे वार्ड (रायपुरा) में जनचौपाल लगाई। उन्होंने निगम अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही कहा कि अवैध प्लॉटिंग की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। 25 जुलाई तक यह रिपोर्ट तैयार करें कि वार्ड में कहां-कहां अवैध प्लॉटिंग हुई है। साथ ही संबंधित जोन अधिकारियों को टीम बनाकर तत्काल कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा गया।

विधायक ने जनचौपाल में वार्डवासियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनचौपाल केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि यह एक जिम्मेदारी का मंच है, जहां जनप्रतिनिधि सीधे जनता से जुड़कर समाधान सुनिश्चित करता है।

ये भी पढ़ें

CG News: प्रशासन सख्त, पर माफिया मस्त! अवैध प्लॉटिंग की रजिस्ट्री पर रोक, इधर कार्रवाई से बच रहे माफिया

लोगों ने की शिकायतें

जनचौपाल में आए वार्डवासियों ने विधायक मूणत से जल, बिजली, सड़क, पेंशन, सफाई, नाली, राशन और आधार जैसी समस्याएं बताईं। जिस पर विधायक ने विभागीय अधिकारियों को तुरंत निर्देश जारी किए और समाधान के लिए समयसीमा भी तय की।

निगरानी और गुणवत्ता पर विशेष जोर

विधायक ने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी कार्य में गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो उसकी जांच की जाएगी। उन्होंने जनता से भी अपील की कि यदि कहीं अधूरे या घटिया कार्य हो रहे हैं तो वीडियो बनाकर उनके कार्यालय तक पहुंचाएं, ताकि आवश्यक कार्रवाई हो सके।

रिपोर्ट कार्ड भी पेश

विधायक ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने पेश किए। उन्होंने बताया कि माधवराव सप्रे वार्ड में 65.96 लाख रुपए के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। 339.50 लाख रुपए के कार्य प्रगति पर हैं और 292.13 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन 22 मई 2025 को किया जा चुका है।

Published on:
12 Jul 2025 10:50 am
Also Read
View All

अगली खबर