रायपुर

CG News: एमबीबीएस-बीडीएस प्रवेश के लिए पहले दिन 400 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 8 अगस्त को आएगी पहली सूची

CG News: मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स में प्रवेश के लिए पहले दिन 400 से ज्यादा नीट क्वालिफाइड विद्यार्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया।

2 min read
Jul 30, 2025
एमबीबीएस-बीडीएस प्रवेश के लिए पहले दिन 400 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन (Photo Patrika)

CG News: रायपुर मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स में प्रवेश के लिए पहले दिन 400 से ज्यादा नीट क्वालिफाइड विद्यार्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। विद्यार्थी 4 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन व 5 अगस्त तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। 8 अगस्त को पहली आवंटन सूची आएगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कॉलेजों का सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दिया है। इसके हिसाब से विद्यार्थी च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे।

प्रदेश के 10 सरकारी व 4 निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1980 सीटें हैं। इस साल 180 सीटें कम हो गई हैं। रावतपुरा सरकार कॉलेज में जीरो ईयर के कारण 150 व सिम्स में जरूरी सुविधा व फैकल्टी नहीं होने के कारण 30 सीटें घटी हैं। पिछले साल भी 30 सीटें घटीं थी। जरूरी सुविधा व फैकल्टी की कमी कॉलेज प्रबंधन एक साल में भी दूर नहीं कर पाया। ऑल इंडिया कोटे की आवंटन सूची जारी हो गई है और छात्र 31 जुलाई तक प्रवेश ले सकते हैं। हर साल ऑल इंडिया कोटे की काउंसलिंग पहले होती है। इसके बाद स्टेट कोटे की काउंसलिंग की जाती है।

ये भी पढ़ें

विदेश में एमबीबीएस हों या देश में, इंटर्नशिप करने पर मिलेगा हर माह 15300 रुपए स्टाइपेंड

स्टेट से होने वाली काउंसलिंग में स्टेट, मैनेजमेंट व एआरआई कोटे को भरा जाता है। 10 फीसदी गरीब सवर्णों की सीटें भी शामिल हैं। वहीं 15 फीसदी सीटें ऑल इंडिया व 3 फीसदी सीटें सेंट्रल पुल के लिए है। छोटा राज्य होने के बावजूद छत्तीसगढ़ हर साल सेंट्रल पुल में 38 सीटें लूटा रहा है। इस पर न किसी अधिकारी ने और न किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान दिया। मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, तमिलनाड़ु जैसे बड़े राज्यों में भी सेंट्रल पुल की इतनी सीटें नहीं हैं, जितनी छत्तीसगढ़ में। इससे स्थानीय छात्रों को नुकसान हो रहा है। हालांकि छात्र भी इस मामले को लेकर आंदोलन नहीं किए। उन्हें पता ही नहीं है कि उनका हक मारा जा रहा है।

किस कोटे में कितनी सीटें

स्टेट 1418

मैनेजमेंट 234

ऑल इंडिया 209

सेंट्रल पुल 38

एनआरआई 81

कुल 1980

Updated on:
30 Jul 2025 08:18 am
Published on:
30 Jul 2025 08:17 am
Also Read
View All

अगली खबर