CG Lok Sabha Election 2024: माताएं अपने दूधमुंहे बच्चे को लेकर वोटिंग के लिए पहुंची है तो कोई शादी के जोड़े में और कुछ वोटर्स घोड़े में सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे रहे हैं। फिलहाल 4 जून को यह देखना दिलचस्प रहेगा कि केंद्र में किसकी सरकार बनती है।
Lok Sabha Election 2024:लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर सीटों में मतदान जारी है। लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। माताएं अपने दूधमुंहे बच्चे को लेकर वोटिंग के लिए पहुंची है तो कोई शादी के जोड़े में और कुछ वोटर्स घोड़े में सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे रहे हैं। फिलहाल 4 जून को यह देखना दिलचस्प रहेगा कि केंद्र में किसकी सरकार बनती है।
महासमुंद लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान में वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां गरियाबंद गरियाबंद स्थित मैनपुर के कुल्हाड़ीघाट ग्राम के मताएं दूधमुंहे बच्चे को लेकर वोटिंग के लिए पहुंचे।
राजनांदगांव लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। लोग लंबी कतार में खड़े होकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे है।
द्वितीय चरण में राजनांदगांव, महासमुंद एवं कांकेर लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान के लिए सभी वर्ग के मतदाताओं में उत्साह देखा जा सकता है। मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नव विवाहित भी पहुंच रहे हैं। साथ ही हल्दी रस्म के बीच भी कई मतदाता पहुंचे है।
वोटिंग को लेकर ऐसे उत्साह आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। लोग हर हाल में मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। चाहे वह बुजुर्ग हो या नव विवाहिता वर-वधु। इसी बीच कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहरा विकासखंड के ओड़ियाकला मतदान केंद्र में नव विवाहिता वर-वधु रामेश्वर मरकाम ने मतदान किया और सेल्फी भी ली।
कांकेर लोकसभा के केशकाल के चनियागांव में 85 साल की बुजुर्ग धनबती ने सबसे पहले मतदान किया। धनबती ने बताया कि वह इतनी उत्साहित थी कि इसके लिए वह सुबह 8 बजे से ही सोकर उठ गई थीं।