रायपुर

Murder Case: आत्महत्या नहीं हत्या है ये… सारे सबूत मिटाने की बाद भी पुलिस ने ऐसे कातिलों को पकड़ा

Murder Case News: बस्तर एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि मृतक जेल प्रहरी की हत्या उनके ही दोस्त सुरेश बघेल ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर किया था।

2 min read
Jul 23, 2024

Jagdalpur Murder Case: नगरनार थानांतर्गत ग्राम मारकेल में 15 जुलाई की सुबह मावलीगुड़ा मार्ग में मिले जेल प्रहरी इनोश बक्श 52 वर्ष की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए हत्या के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। बस्तर एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि मृतक जेल प्रहरी की हत्या उनके ही दोस्त सुरेश बघेल ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर किया था।

उन्होंने बताया कि मारकेल में मिले शव प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना प्रतीत हो रहा था । लेकिन शरीर पर चोट के निशान और पीएम रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत होने की पुष्टि के बाद मौके से मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू किया। मृतक इनोश बक्श की दोस्त के साथ वाद विवाद होने की जानकारी पर फरार दोस्तों की मोबाइल लोकेशन के आधार पर सुरेश बघेल एवं उसके दो अन्य साथी साधुराम नाग व कामेश्वर बघेल तीनों निवासी पुसपाल जिला सुकमा को पकड़ा गया।

वीडियो डिलीट करने के नाम पर हुई हत्या

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक इनोस बक्श द्वारा विडियो बनाया गया था। इस वीडियो को डिलीट करने के नाम पर किराये के रूम में विवाद हुआ। इस दौरान इनोस बक्श ने कहा कि विडियो डिलिट करवा दोगे पर मेरे पास और वीडियो है।

इनोस के ऐसा कहने पर आरोपी कामेश्वर के द्वारा गुस्से में मारपीट होने लगा बाद में तीनों ने मिलकर मृतक के बेहोश होने पर सड़क किनारे फेक कर मृतक के मोटर सायकल को लेकर उड़ीसा की ओर भाग रहे थे। मोटर सायकल के गिरने से वायजर टुट गया घटना स्थल से कुछ दूरी पर मोटर सायकल बंद हो गई। तीनों ने मोटर सायकिल सड़क किनारे छोड़कर भद्राचलम से विजयवाडा होते हुये तिरूपति की ओर भाग गए।

तीन महीने पहले ही हुई थी दोस्ती

हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश बघेल और मृतक इनोश बक्श का तीन चार माह पूर्व ही सुकमा के रामाराम मेले में दोस्ती हुई थी। सुरेश एनएमडीसी प्लांट नगरनार में बस्तर कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था जो ग्राम मारकेल में किराये के रूम में अपने दोस्तों के साथ रहता था। दोस्ती के बाद मृतक का आरोपी के किराये के रूम में आना जाना था।

रूम में आरोपी के दो अन्य दोस्त रहते थे जिसके साथ वह अक्सर शराब पीकर चले जाता था। 14 जुलाई को मृतक और सुरेश बघेल मंगडुकचोरा में शराब पीने के दौरान साधुराम व कामेश्वर का फोन आया। बाद में चारो इनोस बक्श के मोटर सायकल में बैठकर जगदलपुर से शराब लेकर फिर शराब पीने लगे। इधर कई दिनो ंसे इस हत्या के मामले को लेकर शहर में चर्चा का बाजार गर्म रहा। लोग कई तरह की बातें करते रहे।

मामले के फरार आरोपी आरोपियों को पकड़ने नगरनार थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था। सायबर सेल की मदद से आरोपियो का मोबाईल लोकेशन तिरूपति आन्ध्रप्रदेश में होने की सूचना पर टीम तिरूपति आन्ध्रप्रदेश गया लेकिन वहां से लोकेशन कोंटा जिला सुकमा में पाये जाने पर पुलिस आरोपी सुरेश बघेल पिता बालक दास बघेल 22 वर्ष, साधुराम नाग पिता महावीर नाग 23 वर्ष, कामेश्वर बघेल उर्फ कामेश पिता शामनाथ बघेल 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

तीनों आरोपियों को धारा 103 (1) 238,3 (5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है। आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान, उपनिरीक्षक सतीश यदुराज, सउनि दिनेश ठाकुर, सउनि रैनूराम मौर्य प्रआर खेदुराम ठाकुर प्रधान आरक्षक रमेश पासवान प्रधान आरक्षक बंधुराम बघेल सहित सायबर सेल का विशेष योगदान रहा हैं।

Published on:
23 Jul 2024 01:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर