रायपुर

CG Admission News: मार्कशीट मिली ना ही TC, कॉलेजों में एडमिशन लेना मुश्किल, छात्र परेशान…

CG Admission News: अन्य कॉलेजों की मेरिट सूची एक-दो दिन में जारी हो जाएगी, लेकिन मेरिट सूची में नाम आने के बाद भी 12वीं उत्तीर्ण कर चुके छात्र-छात्राएं एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं।

2 min read
Jun 24, 2025
एबीवीयू एडमिशन पर संकट!(photo-patrika)

CG Admission News: छत्तीसगढ़ के रायपुर के कई कॉलेजों ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश देने के लिए पहली मेरिट सूची जारी कर दी है और अन्य कॉलेजों की मेरिट सूची एक-दो दिन में जारी हो जाएगी, लेकिन मेरिट सूची में नाम आने के बाद भी 12वीं उत्तीर्ण कर चुके छात्र-छात्राएं एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण कर चुके छात्रों को अब तक मार्कशीट नहीं मिली है।

मार्कशीट के बिना छात्रों को स्कूलों से टीसी भी नहीं मिल रही। बिना टीसी के कॉलेज में एडमिशन नहीं हो रहा है। जबकि, छत्तीसगढ़ माशिमं शिक्षा मंडल ने परिणाम 5 मई को ही जारी कर दिए थे। महाविद्यालयों द्वारा बिना टीसी के प्रवेश नहीं देने पर छात्र परेशान हो रहे हैं और पहली मेरिट में शामिल विद्यार्थी मार्कशीट व टीसी प्राप्त करने के लिए स्कूलों के चक्कर लगा रहे हैं।

CG Admission News: मार्कशीट देने की प्रक्रिया शुरू

दूसरी ओर, डीईओ कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ओर से 20 जून से मार्कशीट देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। स्कूलों को जल्द से जल्द मार्कशीट वितरण और टीसी देने के लिए प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं।

प्राचार्यों ने जताई नाराजगी

मिली जानकारी के अनुसार अब तक कई स्कूलों में मार्कशीट नहीं पहुुंची है। स्कूलों के प्राचार्यों ने माशिमं पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि माशिमं 7 मई को 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए थे, लेकिन डेढ़ महीने बाद भी स्कूलों को मार्कशीट नहीं मिली है। माशिमं ने परिणाम तो जल्दी जारी कर दिए, लेकिन मार्कशीट नहीं तैयार की।

वहीं, कई में स्कूलों को सोमवार को मार्कशीट मिली है। जिन स्कूलों में मार्कशीट पहुंची है, उनमें स्कूल के शील और प्राचार्यों के हस्ताक्षर होंगे। फिर छात्रों को वितरण किया जाएगा और फिर टीसी बनेगी। इसमें भी एक-दो दिन लग जाएंगे।

छत्तीसगढ़ कॉलेज की सबसे पहले मेरिट सूची

छत्तीसगढ़ कॉलेज ने सबसे पहले 19 जून को पहली मेरिट सूची जारी कर दी, लेकिन टीसी न होने के कारण 5 दिन बीतने के बाद भी छात्र प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। छत्तीसगढ़ कॉलेज में प्रवेश के लिए 16 जून तक आवेदन मंगाए गए थे। 1400 सीटों लिए करीब 5000 आवेदन कॉलेज को मिले हैं।

बीकॉम कोर्स की सबसे ज्यादा मांग है और इसमें कटऑफ 80 फीसदी से ऊपर गया है। पहली मेरिट सूची के आधार 23 जून तक प्रवेश देने की तिथि निर्धारित की थी, लेकिन छात्रों की मार्कशीट व टीसी नहीं मिलने की परेशानी को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने 30 जून तक पहली मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश देने का निर्णय लिया है। वहीं, दूसरी सूची अब 1 जुलाई को जारी की जाएगी।

साइंस कॉलेेज की आज आएगी मेरिट सूची

राजधानी के सबसे ज्यादा मांग वाले साइंस कॉलेज की यूजी की सीटों में प्रवेश देने के लिए पहली मेरिट सूची 24 जून को जारी होगी। साइंस कॉलेज में बीएससी बॉयो ग्रुप में 464 सीटें हैं, जिसके लिए 3971 आवेदन मिले हैं। वहीं, बीएससी मैथ्स ग्रुप की 420 सीटों के लिए 2072 छात्रों ने आवेदन किए हैं। वहीं, बीसीए के लिए 582 छात्रों के आवेदन महाविद्यालय को प्राप्त हुए हैं, जबकि, सीटें 50 ही हैं। इसके अलावा अन्य महाविद्यालयों की मेरिट सूची 25 जून को जारी होने की संभावना है।

Published on:
24 Jun 2025 11:00 am
Also Read
View All

अगली खबर