Politics News: कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एनएसयूआई के प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक हुई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की मौजूदगी में हुई बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
CG Political News: कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एनएसयूआई के प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक हुई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की मौजूदगी में हुई बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही आगामी आंदोलन की रूपरेखा भी तय हुई।
बैठक में युक्तियुक्तकरण, छात्र संघ चुनावों की बहाली और शिक्षकों की भर्ती जैसे विषयों को लेकर चिंता जताई गई। इन मुद्दों को लेकर अब एनएसयूआई अब विधानसभा का घेराव करेगी। इसकी तिथि जल्द ही तय होगी। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के छत्तीसगढ़ दौरे पर भी चर्चा हुई।
बैठक में शिक्षा, बेरोजगारी, छात्रवृत्ति, महाविद्यालयीन समस्याओं को लेकर एक सशक्त जनआंदोलन चलाने की भी सहमति बनी। जिसकी विस्तृत रणनीति जल्द ही घोषित की जाएगी। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, 7 जुलाई को प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसयूआई की भूमिका सबसे अहम होगी, जो कांग्रेस पार्टी के लिए इंजन की तरह काम करती है।
दीपक बैज ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर विस्तृत रणनीति बनाई गई है और संगठन के सभी मोर्चे विशेषकर एनएसयूआई इसमें प्रमुख भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस विपक्ष की एक मज़बूत भूमिका निभाएगी और प्रदेश की विफल सरकार को हर मोर्चे पर घेरा जाएगा।
बैठक को विधायक देवेन्द्र यादव और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने भी संबोधित किया। बैठक में पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर, पंकज शर्मा, दीपक मिश्रा, पंकज मिश्रा, आकाश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे।