PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी कर दी गई है। इसके जरिए 2.5 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।
PM Kisan 18th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाशिम जिले से देश के लगभग 9 करोड़ 40 लाख से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की। इसके तहत किसानों को 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि सीधे उनके खाते में ट्रासंफर की गई। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव वर्चुअली शामिल हुए।
प्रदेश के 24 लाख 98 हजार से अधिक किसानों के खातों में 566 करोड़ 77 लाख रुपए से अधिक की राशि ट्रासंफर हुई है। इसके लिए सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार (PM Kisan 18th Installment) व्यक्त किया। इस मौके पर सीएम साय ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में किसानों की उन्नति जय जवान-जय किसान के नारे को सार्थक कर रही है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 17वीं किस्त की तुलना में इस बार 66 हजार 485 अधिक किसानों ने योजना का लाभ उठाया है। उन्होंने कहा, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त-दर-किस्त लाभान्वित होने वाले किसानों की संख्या में बढ़ोतरी होना इस बात का प्रमाण है कि भारत के कृषि क्षेत्र में कितनी तेजी से प्रगति हो रही है। यह मोदी सरकार पर किसानों के मजबूत भरोसे का भी प्रमाण है।
सीएम ने बताया, 18वीं किस्त के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के जो किसान भाई-बहन लाभान्वित हो रहे हैं, उनमें 02 लाख 49 हजार 867 वन-पट्टा धारक हैं और 30 हजार 408 किसान पीवीटीजी योजना के अंतर्गत लाभान्वित हो रहे हैं।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
अपना नाम लाभार्थी सूची में देखने के लिए pmkisan.gov.in पर जाकर ‘Beneficiary List’ टैब पर क्लिक करें और राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरकर रिपोर्ट प्राप्त करें। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी किश्त का पैसा आपके खाते में जमा हुआ है या नहीं, तो आप pmkisan.gov.in पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर ‘Know Your Status’ टैब पर क्लिक करके आप अपनी पंजीकरण संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अगर किसी किसान को कोई समस्या हो तो वह हेल्पलाइन नंबर (PM Kisan Yojana 2024) 155261 या 011-24300606 पर संपर्क कर सकता है।
1. जमीन का सत्यापन जरूरी (Land verification required): पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को E-KY के साथ ही जमीन का सत्यापन करवाना भी जरूरी है। फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है। ऐसे में अगर आपने ये काम नहीं करवाया गया तो आपकी 18वीं किस्त अटक सकती है।
2. E-KYC- ई-केवाईसी के माध्यम से आप अपने Aadhaar Card और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपने पहचान की पुष्टि करते हैं। E-KYC करना बेहद आसन है। इसे आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं। यदि आप खुद से यह काम नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपने नजदीकी CSC सेंटर या फिर अपने बैंक में जाकर भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। वहां आपको E-KYC फॉर्म भरना होगा और बायोमेट्रिक के जरिए अपनी पहचान की पुष्टि करनी होती है।