CG News: सीपीए (कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन) की बैठक पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि इस बैठक में सभी राज्यों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष शामिल हुए। इस बैठक का मुख्य एजेंडा ‘सतत और समावेशी विकास’ था।इसका मतलब है कि राज्य सरकार की योजनाएं समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए। आज एक चीज जिस पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई, वह है बिजली उत्पादन।
यह भी पढ़ें: CG VIDEO: पीएम मोदी को लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए.. तिरुमाला प्रसादम विवाद पर पीसीसी चीफ का बड़ा बयान
डॉ. रमन सिंह ने बैठक के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि राष्ट्रमंडल संसदीय संघ जैसे मंच न केवल विभिन्न राज्यों के बीच ज्ञान और अनुभवों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित करते हैं कि सतत् विकास और समावेशी विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विधायिकाओं के बीच समन्वय बना रहे।