रायपुर

PM Modi Chhattisgarh Visit: मोदी के लिए दिल्ली की तरह हाईटेक कमरा तैयार, लेकिन भोजन होगा…

PM Modi In Chhattisgarh: प्रधानमंत्री के रात्रि विश्राम को लेकर राजभवन ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री को राजभवन के उसी सुईट में ठहराया जाएगा, जहां पिछले दिनों राष्ट्रपति ठहरीं थीं। प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

2 min read
Apr 23, 2024

PMModi's Election Rally Today In Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। प्रधानमंत्री बनाने के बाद वे पहली बार रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री दो दिन के प्रवास में तीन आमसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री बुधवार को अंबिकापुर में आमसभा को संबोधित करने के बाद रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री के रात्रि विश्राम को लेकर राजभवन ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री को राजभवन के उसी सुईट में ठहराया जाएगा, जहां पिछले दिनों राष्ट्रपति ठहरीं थीं। प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री वरिष्ठ लोगों से मुलाकात कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के रात्रि प्रवास के मद्देनजर राजभवन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रधानमंत्री के आने से पहले ही राजभवन के प्रमुख मार्ग बंद कर दिए जाएंगे।

परोसेंगे छत्तीसगढ़ी व्यंजन भी

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए राजभवन कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है। प्रधानमंत्री से जुड़ी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जा रहा है। प्रधानमंत्री शाम करीब 6.30 बजे राजभवन पहुंच सकते हैं। यहां उनके रूकने के अलावा डिनर के लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री को डिनर में छत्तीसगढ़ की परंपरा से रूबरु कराने छत्तीसगढ़ी भोजन व व्यंजन भी परोसे जाएंगे। इसके अलावा भोजन में प्रधानमंत्री की रुचि का भी ध्यान रखा जाएगा।

10-12 कमरे अलग से तैयार

प्रधानमंत्री के साथ उनके सहयोगी भी जाएंगे। उनके रुकने की व्यवस्था भी राजभवन में की जा रही है। इसके लिए अलग से 10-12 कमरों को तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री के सहयोगियों के लिए भी डिनर की व्यवस्था की जा रही है। इन्हें भी छत्तीसगढ़ के पारंपरिक भोजन परोसे जाएंगे।

आज यहां होगी सभा

  • - सक्ति जिले के बाराद्वार में दोपहर 1 बजे
  • - धमतरी में दोपहर 3 बजे
Also Read
View All

अगली खबर