रायपुर

CG Scholarship: स्कॉलरशिप बांटने की तैयारी, जल्दी बनवा लें ये दस्तावेज

CG Scholarship: छात्र-छात्राओं का आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बना हुआ होना चाहिए। जिससे छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति एवं अन्य लाभों से वंचित न होना पड़े।

2 min read
Oct 07, 2024

CG Scholarship: जिला गरियाबंद को शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने भरसक प्रयास किया जा रहा है। जिला कलेक्टर दीपक अग्रवाल द्वारा गौरव गरियाबंद के नाम से अभियान चलाकर कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई का स्तर ऊपर उठाने हेतु प्रयास किया जा रहा है।

जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा स्तर में सुधार लाने हेतु जिला कलेक्टर दीपक अग्रवाल की मंशा अनुरूप एवं जिला शिक्षा अधिकारी एके सारस्वत के निर्देशानुसार इस बार कक्षा 5वीं से 12वीं तक कि त्रैमासिक परीक्षा से ही बोर्ड के पैटर्न के अनुसार लिया जा रहा है। इस दौरान जिला नोडल अधिकारी डीएमसी केएस नायक, श्याम चन्द्राकर, मनोज केला द्वारा विकासखंड फिंगेश्वर के सभी संकुल समन्वयकों की आवश्यक बैठक शासकीय उ मा शाला सेंदर में हुई।

ये होंगे दस्तावेज

इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारियों ने कहा कि सभी पात्र छात्र-छात्राओं का आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बना हुआ होना चाहिए। जिससे छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति एवं अन्य लाभों से वंचित न होना पड़े। वहीं नवमी से बारहवीं तक सभी छात्र-छात्राओं का अपार कार्ड अनिवार्य रूप से बनाया जाना है।

पालकों को दिए गए यह निर्देश

इसके लिए पालको की बैठक लेकर आधार कार्ड के लाभ एवं आधार कार्ड एवं यू डाइस में नाम मिलान कर सही होने के बाद आधार कार्ड जनरेट करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु चलाए जा रहे गौरव गरियाबंद अभियान के जिला नोडल अधिकारी द्वारा ब्लाक के सेंदर, बेलर एवं छुइहा स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान परीक्षा के केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक को छात्रों के वार्षिक परीक्षा की तैयारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं बच्चों के सुंदर लिखावट के संबध में भी शिक्षकों से चर्चा की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामेंद्र जोशी बीईओ, विकासखंड स्रोत समन्वयक सुभाष शर्मा, प्रोग्रामर नदीम, मनीष देवांगन, चेतन गायकवाड़ के साथ ब्लॉक के संकुल समन्वयक उपस्थित थे।

Updated on:
07 Oct 2024 05:16 pm
Published on:
07 Oct 2024 09:37 am
Also Read
View All

अगली खबर