रायपुर

Public Holiday: बंद रहेंगे स्कूल, दफ्तर, बैंक, इस दिन छुट्टी को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश

Public Holiday: अक्टूबर महीने में छुट्टियों की भरमार होने वाली है। इसकी शुरूआत आने वाले बुधवार से हो रही है। सरकार के ऐलान से बैंक, दफ्तर और स्कूलों में अवकाश रहेगा…

2 min read
Sep 30, 2024

Public Holiday: अक्टूबर के महीने में प्रमुख पर्व व त्योहार मनाएं जाएंगे। वहीं पर्व व त्योहार के चलते सार्वजनिक अवकाश रहेगा। वहीं इसकी शुरुआत महीने के पहले सप्ताह से हो रही है। आने वाले बुधवार को सार्वजनिक अवकाश ( Public Holiday ) का ऐलान हो गया है। इस दिन बैंक, दफ्तर और स्कूलों में अवकाश रहेगा। पता होगा कि राज्य सरकार ने स्कूलों की छुट्टी की घोषणा पहले ही कर दी है।

Public Holiday: बैंकों में भी लगातार छुट्टियां

Public Holiday: ऐसे में स्कूल-काॅलेज के छात्र-छात्राओं के लिए अक्टूबर का महिना छुट्टियों से भरा रहने वाला है। सरकारों ने दशहरा, दीपावली त्यौहार के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। इससे पहले 2 अक्टूबर को सार्वजानिक अवकाश की घोषणा की गई है। वहीं, अक्टूबर में बैंक से जुड़ी छुट्टियां भी है। अक्टूबर माह में 15 दिनों की बैंक छुट्टी रहेगी, जिसमें रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को भी शामिल किया गया है।

दरअसल अक्टूबर महीनें में दीपावली, दशहरा, दुर्गा पूजा सहित अन्य त्योहार पड़ रहे हैं। इन दिनों में बैंकों की भी छुट्टियां रहेंगी। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के मुताबिक़ अक्टूबर 2024 में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों और शहरों के त्योहारों पर निर्भर करेंगी।

CG Public Holiday: गांधी जयंती की छुट्टी का ऐलान

CG Public Holiday: 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती है। इस दिन पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश होगा। सरकारी और प्राइवेट ऑफिस से लेकर बैंक, स्कूल और कॉलेज तक सभी बंद रहेंगे। इस दिन ड्राई डे होने की वजह से शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी।

ड्राई डे क्या है?

बता दें कि ड्राई डे एक ऐसा दिन है, जिस दिन शराब की बिक्री पर रोक रहती है। चाहे वो सरकारी दुकान हो या क्लब या बार। यह एक त्योहार या चुनाव का दिन हो सकता है। खासकर नेशनल हॉलिडे पर ड्राई डे रहता हैं जैसे कि 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्टूबर (गांधी जयंती)।

School Holiday List: अक्टूबर में स्कूल में 64 दिनों की छुट्टी

School Holiday List: बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल दशहरा, दीपावली, शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश मिलाकर कुल 64 दिनों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। डीपीआई ने शिक्षा विभाग को 64 दिनों की छुट्टी का प्रस्ताव भेजा है, जिस पर अब राज्य सरकार विचार करेगी और निर्णय लेगी।

दशहरा अवकाश: 7 से 12 अक्टूबर तक (रविवार 6 और 13 अक्टूबर को भी छुट्टी होगी, कुल 8 दिन)
दिवाली अवकाश: 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक (रविवार 27 अक्टूबर और 3 नवंबर को भी छुट्टी होगी, कुल 8 दिन)

शीतकालीन छुट्टियां: 23 से 28 दिसंबर तक (रविवार 22 और 29 दिसंबर को भी छुट्टी होगी, कुल 8 दिन)
ग्रीष्मकालीन अवकाश: 1 मई से 15 जून 2025 तक (46 दिन)

Updated on:
01 Oct 2024 01:01 pm
Published on:
30 Sept 2024 03:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर