रायपुर

RADA Auto Expo 2026 का हुआ शुभारंभ, CM साय ने किया उद्घाटन, वाहन खरीदारों को RTO टैक्स में 50% की छूट

RADA Auto Expo 2026: रायपुर में ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (RADA) द्वारा आयोजित ऑटो एक्सपो 2026 का बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुभारंभ किया।

2 min read
Jan 22, 2026
RADA Auto Expo 2026 का हुआ शुभारंभ, CM साय ने किया उद्घाटन, वाहन खरीदारों को RTO टैक्स में 50% की छूट(photo-patrika)

RADA Auto Expo 2026: छत्तीसगढ़ के रायपुर में ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (RADA) द्वारा आयोजित ऑटो एक्सपो 2026 का बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुभारंभ किया। यह एक्सपो 20 जनवरी से 5 फरवरी तक चलेगा। उद्घाटन अवसर पर परिवहन मंत्री केदार कश्यप, RADA के पदाधिकारी और परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

RADA Auto Expo 2026: वाहनों पर आजीवन आरटीओ टैक्स में 50% की छूट

ऑटो एक्सपो 2026 के दौरान विक्रय होने वाले सभी वाहनों पर परिवहन विभाग की ओर से एकमुश्त 50 प्रतिशत जीवनकाल कर (आरटीओ टैक्स) में छूट दी जा रही है। इस योजना का लाभ पूरे छत्तीसगढ़ के नागरिकों को मिलेगा।

घर बैठे मिलेगी सुविधा, गृह जिले में होगा पंजीयन

वाहन खरीदने के लिए उपभोक्ताओं को रायपुर आने की आवश्यकता नहीं होगी। वे अपने शहर या गांव के नजदीकी पंजीकृत डीलर के माध्यम से वाहन खरीद सकेंगे। खरीदे गए वाहन का पंजीयन संबंधित गृह जिले के आरटीओ कार्यालय में ही किया जाएगा और वहीं का आरटीओ कोड मिलेगा।

266 डीलर्स की भागीदारी, पूरे प्रदेश से प्रतिनिधित्व

ऑटो एक्सपो में रायपुर जिले के 95 और अन्य जिलों के 171, कुल 266 ऑटोमोबाइल डीलर्स भाग ले रहे हैं। इससे ग्राहकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर विभिन्न कंपनियों और मॉडलों के विकल्प मिलेंगे।

पिछले साल मिला था रिकॉर्ड लाभ

वर्ष 2025 के ऑटो एक्सपो में कुल 29,348 वाहनों की बिक्री हुई थी। इससे आम जनता को करीब 120 करोड़ रुपये की आरटीओ टैक्स छूट मिली थी, जबकि शासन को 800 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व प्राप्त हुआ था।

मुख्यमंत्री साय बोले- जनता और शासन दोनों को होगा लाभ

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह RADA द्वारा आयोजित 9वां ऑटो एक्सपो है, जो 15 दिनों तक चलेगा। सरकार द्वारा दी जा रही 50% टैक्स छूट से आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष वाहनों की बिक्री में और बढ़ोतरी होगी, जिससे जनता और शासन—दोनों को लाभ होगा।

RADA का लक्ष्य- 50 हजार वाहनों की बिक्री

RADA के अध्यक्ष रविंद्र भसीन ने बताया कि इस बार ऑटो एक्सपो का लक्ष्य 50 हजार वाहनों की बिक्री रखा गया है। इस आयोजन में डीलर्स और ग्राहकों के लिए कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं। बाहर के जिलों के वाहनों का वेरिफिकेशन स्थानीय आरटीओ द्वारा ही किया जाएगा, जिससे वाहन रायपुर लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विशेष रूप से टू-व्हीलर्स की बिक्री को लेकर बेहतर सुविधाएं दी गई हैं।

Updated on:
22 Jan 2026 08:28 am
Published on:
22 Jan 2026 08:24 am
Also Read
View All
CG Weather Update: रायपुर में मौसम का हाल! न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी, 3 फरवरी को बारिश की संभावना

रायपुर में पुलिस कमिश्नरी की पहली बड़ी कार्रवाई, अपहरण-रेप केस में महिला आरक्षक सस्पेंड, जानें पूरा मामला…

अब मरीन ड्राइव में भी लगेगा पार्किंग का पैसा, लोगों में दिखी नाराजगी, बोले- फुटपाथ पर शुल्क वसूली गलत…

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच मंथन

CG News: सुदूर वनांचलों को मिली कनेक्टिविटी की नई ताकत, मुख्यमंत्री साय ने किया कुरूसनार से बस में यात्रियों के साथ सफर

अगली खबर