Railways News: रेलवे का गर्मी के दिनों का पीक यात्री सीजन अब समाप्त होने जा रहा है। गर्मी के इन तीन महीनों में यात्रियों की आवाजाही डेढ़ गुना तक ज्यादा होने से जनरल कोच में जहां यात्री ठसाठस सफर करने को मजबूर होते हैं।
Railways News: रेलवे का गर्मी के दिनों का पीक यात्री सीजन अब समाप्त होने जा रहा है। गर्मी के इन तीन महीनों में यात्रियों की आवाजाही डेढ़ गुना तक ज्यादा होने से जनरल कोच में जहां यात्री ठसाठस सफर करने को मजबूर होते हैं। वहीं, रिजर्वेशन में भी एक-एक कंफर्म टिकट लिए मारामारी रहती है। इसे देखते हुए अक्टूबर और नवंबर के महीने में दशहरा-दिवाली जैसे त्योहारी सीजन में बिलासपुर से चलने वाली लंबी दूरी की 12 एक्सप्रेस में एक-एक जनरल और स्लीपर कोच लगाना अभी से तय किया गया है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
बता दें कि अभी हाल ही में ट्रेनों में मवेशियों की तरह यात्रियों के सफर करने को लेकर बाम्बे हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी सामने आई। इसमें कहा गया कि जिस तरह यात्री आवाजाही करते हैं, वैसी सुविधाएं रेलवे प्रशासन की होती नहीं है। इसके बाद रेलवे प्रशासन का एक ठोस कदम सामने आया है। रायपुर और बिलासपुर से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के कोच संरचना में संशोधन करते हुए अलग-अलग श्रेणियों के अतिरिक्त कोचों की संख्या बढ़ाई जा रही है। खासतौर पर जनरल और स्लीपर कोच के यात्रियों को सुविधा हो सके।
रायपुर और पुरी के मध्य दो फेरों के लिए एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन रेलवे चलाने जा रहा है। पुरीधाम में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दर्शन करने वालों को यह सुविधा मुहैया कराई गई। यह ट्रेन रायपुर से 08383 नंबर के साथ 6 एवं 14 जुलाई को सुबह 6 बजे रवाना होकर रात 11 बजे पुरी पहुंचेगी। इसी प्रकार पुरी से 08384 नंबर के साथ 8 एवं 16 जुलाई को रात 2.45 बजे चलेगी और शाम को 4 बजे रायपुर पहुंचेगी।
इस ट्रेन के कामर्शियल स्टापेज रायपुर, मंदिर हसौद, महासमुंद, बागबहरा, खरियार रोड, नवापारा रोड, हरीशंकर रोड, कांटाभंजी, मूरी बहल, टीटलागढ़, केसिंगा, रुप्रा रोड, नरला रोड, लांजीगढ़ रोड, अंबाडोला, मुनिगुडा, बिसम कटक, थेरुबाली, सिंगारपुर रोड, रायगड़ा, पार्वतीपुरम टाउन, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम, चिपुरुपली, सिगदम, पोंडुरु, श्रीकाकुलम रोड, तिलारु, कोटाबोमली, नौपाड़ा, पलासा, मंडासा, सोमपेटा, इच्छापुरम, ब्रहमपुर, छतरपुर, गंजम, खालिकोट्टी, बालुगाओं, कालुपाराघाट, निराकारपुर, काइपादर रोड, अरगुल एवं हरिपुरग्राम व पुरी के मध्य सभी स्टेशनों पर दिया गया है।
यह मई 2024 से 5 जुलाई 2024 तक एक्सप्रेस ट्रेनों में और कोच जोड़ने के रेलवे के निर्णय को दर्शाने वाला चार्ट है।