CG News: राशन दुकान से करीब 50 कट्टा चावल को बोलेरो पिकअप सीजी 04 एनएक्स 0076 में लोड करके राइस मिल भेजा जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर गुढ़ियारी पुलिस ने वाहन को रोका।
CG News: शासकीय उचित मूल्य की दुकान से सरकारी चावल की तस्करी का मामला सामने आया है। चावल को एक निजी राइस मिल में ले जाया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही गुढ़ियारी पुलिस ने वाहन सहित चावल को जब्त कर लिया। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग को सौंप दिया। मामले में चावल तस्करों के बड़े रैकेट का पता चला है। फिलहाल पूरे मामले की जांच खाद्य विभाग कर रहा है।
पुलिस के मुताबिक अशोकनगर की राशन दुकान से करीब 50 कट्टा चावल को बोलेरो पिकअप सीजी 04 एनएक्स 0076 में लोड करके राइस मिल भेजा जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर गुढ़ियारी पुलिस ने वाहन को रोका। ड्राइवर कमलेश साहू से चावल के संबंध में पूछताछ की, लेकिन वह कुछ बता नहीं पाया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी खाद्य विभाग को दी।
इसके बाद फूड इंस्पेक्टर वीणा किरण साहू मौके पर पहुंची। उन्होंने अवैध तरीके से चावल का परिवहन करने का मामला होने के कारण राशन को जब्त कर लिया। वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन चर्चा है कि खाद्य विभाग के एक अफसर के कहने पर गाड़ी को छोड़ दिया गया। केवल चावल की जब्ती बनाई गई है।
तस्करी का बड़ा रैकेट शहर में सक्रिय
सरकारी चावलों की तस्करी का बड़ा रैकेट शहर में चल रहा है। सुनियोजित तरीके से राशन दुकान से चावल राइस मिल को अधिक दाम में बेचा जा रहा है। इसके अलावा चावल से बनने वाली फैक्टरियों में सप्लाई किया जाता है। गुढ़ियारी वाले मामले में भी बड़े रैकेट की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल खाद्य विभाग मामले की जांच कर रहा है।
कार्रवाई के लिए विभाग को सौंपा
चावल तस्करी की सूचना मिलने पर वाहन को पकड़ा गया। उसमें करीब 50 कट्टा चावल था। पूरे मामले पर अग्रिम कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग को सौंपा गया है।