रायपुर

CG Weather: रायपुर में आंधी-तूफान से दिखा कुदरती कहर, तीन शेड गिरने से गाड़ियां दबी, इधर टोल नाका भी गिरा

CG Weather:रायपुर में आंधी-तूफान के चलते दो कारों पर शेड गिरा है, रायपुर शहर के बीचों बीच नमस्ते चौक में यह बड़ा हादसा हुआ है। गनीमत रही जनहानि नहीं हुई है।

2 min read
May 01, 2025

CG Weather: राजधानी रायपुर में देर शाम अचानक मौसम का मिजाज बदलने से कई जगहों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। कई जगह कुदरती कहर देखने को मिला। रायपुर में तेज धूल भरी आंधी चली। करीब 50-60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने से कई जगह पेड़ और होर्डिंग्स गिर गए।

शहर के देवेंद्र नगर में आंधी-तूफान से सड़क पर राहगिरों के लिए बना शेड गिर गया. इसमें कई कार नीचे दब गई। घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और लोगों का रेस्क्यू किया गया। वहीं जेसीबी की मदद से टीन शेड हटाने का काम किया जा रहा है। इस दौरान मौके पर पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा भी मौजूद रहे।

सिमगा में गिरा टोल गेट का शेड

तेज आंधी-तूफान की वजह से राजधानी रायपुर के करीब सिमगा टोल गेट का शेड भी गिर गया. राहत की बात रही की किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन यातायात बाधित हुई।

धमतरी में भी गिरा पेड़

रायपुर में गिरा पेड़

पंडाल उड़ा

बेमेतरा आंधी तूफान बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

Updated on:
01 May 2025 07:24 pm
Published on:
01 May 2025 07:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर