Pandit Pradeep Mishra: अंतराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का राजधानी रायपुर के सेजबहार में कथा होने वाली है। बता दे लखनऊ में होने वाली पंडित श्री प्रदीप मिश्रा की कथा फिलहाल कैंसल हो गई है।
Pandit Pradeep Mishra: अंतराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का राजधानी रायपुर के सेजबहार में कथा होने वाली है। बता दे लखनऊ में होने वाली पंडित श्री प्रदीप मिश्रा की कथा फिलहाल कैंसल हो गई है। वहां जिस तारीख से कथा होने वाली थी अब वह कथा राजधानी रायपुर के सेजबहार में होने वाली है।
यह कथा 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर को होगी। इसकी जानकारी खुद प्रदीप मिश्रा ने महाराष्ट्र के धुळे में 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक आयोजित कथा के दौरान श्रद्धालुओं को दी। उन्होंने बताया कि यह कथा कमल विहार के रहने वाले कमल देवांगन करा रहे है।