CG Crime News: रायपुर के ग्राम बिलाड़ी मिडिल स्कूल में बाथरूम में अपने फोन से वीडियो बनाने वाले प्रधान अध्यापक भूपेंद्र कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है।
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर के ग्राम बिलाड़ी मिडिल स्कूल में बाथरूम में अपने फोन से वीडियो बनाने वाले प्रधान अध्यापक भूपेंद्र कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है। संभागीय संयुक्त संचालक की ओर से इसे लेकर आदेश जारी किया गया है। स्कूल के शौचालय (बाथरूम) में एक चालू हालत में मोबाइल फोन मिलने के बाद विद्यार्थियों और शिक्षकों में आक्रोश फैल गया।
स्कूल स्टॉफ के अनुसार, मोबाइल बाथरूम में जानबूझकर रखा गया था उससे वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी। जब शिक्षकों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने स्कूल स्टाफ को सूचित किया। स्कूल स्टाफ द्वारा मोबाइल को कब्जे में लिया और इसकी सूचना महिला स्टाफ द्वारा अपने परिवार को दी गई।
महिला स्टाफ और उसके परिवार के लोगों ने तिल्दा थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज की और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। इसके बाद संभागीय संयुक्त संचालक ने शिक्षक को निलंबित कर दिया।