Crime News: राजधानी में अपराध थमने का नाम नही ले रहा है. शहर के अलग-अलग इलाकों से हर दिन मारपीट, गुंडागर्दी की घटनायें सामने आती है. ऐसा ही एक मामला भावना नगर इलाके का है। बता दें कि युवतियों के एक गैंग ने अपनी ही सहेली के घर जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की है। पीड़िता ने बताया कि घटना के दौरान आरोपित उसके घर से मोबाइल, नकद रुपये और ज्वेलरी लेकर फरार हो गईं।
दरअसल राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भावना नगर में एक फैशन डिजाइनर युवती के साथ घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। 6 लड़कियों ने घर में घुसकर एक युवती को उसके बाथरूम से बाहर निकाला और बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। यह पूरी घटना 3 अप्रैल को शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी, लेकिन खबर है कि 24 घंटे बाद शिकायत दर्ज की, जिससे परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है।