Raipur Crime News: रायपुर में नाबालिगों के बीच जमकर लात-घूंसे चले हैं, जिसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि बहसबाजी, गाली-गलौज के बाद एक-दूसरे को जमकर पीटा। इस दौरान कई लड़कों के शर्ट भी फट गए। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम को कविता नगर और ब्रिज नगर में रहने वाले दो गुटों के बीच वर्चस्व बनाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे के साथ मारपीट की। इस मारपीट में दोनों मोहल्लों के अलग-अलग गुट केे 12 से अधिक लडकें शमिल है। बताया जा रहा है कि, यह मारपीट बीच सड़क में हो रही थी। जिस वजह से रास्ते में लगातार ट्रैफिक जाम होता रहा था।