Viral Video: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से नए साल के सेलिब्रेशन दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल एक निजी होटल में आयोजित नए साल के जश्न के दौरान युवकों के बीच मारपीट हो गई थी। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 6-7 लड़कों का ग्रुप एक-दूसरे से लात-घूंसे मारते नजर आ रहा है। इस दौरान बैकग्राउंड में म्यूजिक भी बज रहा है। वहीं उसी हॉल में ही कई लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन में मस्त हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। पुलिस ने घटनास्थल पर हुड़दंग करने वाले युवकों को काबू में किया और स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उन युवकों की पहचान की जा रही है, जिन्होंने इस हिंसा को अंजाम दिया।
जानें पूरा मामला
यह घटना अंबिकापुर के एक निजी होटल की है, जहां नए साल का आयोजन किया गया था। पार्टी के दौरान युवकों के बीच अचानक झगड़ा हो गया और गाने पर डांस करते हुए मारपीट शुरू हो गई। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक एक-दूसरे को बुरी तरह पीट रहे हैं, और पूरे हॉल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना में किसी की गंभीर चोट की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मारपीट के दृश्य ने पार्टी के माहौल को पूरी तरह से खराब कर दिया था।