रायपुर

Ghibli Art Animation: छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ा घिबली आर्ट एनिमेशन का ट्रेंड, इन 5 स्टेप्स में बनाएं फोटो

Ghibli Art Animation: छत्तीसगढ़ में यह ट्रेंड उस वक्त चर्चे में आया जब सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी आगमन पर एक्स पर दोनों की घिबली फोटो पोस्ट की। इसके बाद से बड़ी संख्या में यूजर्स ने अपनी घिबली बनाई।

less than 1 minute read
Apr 01, 2025

Ghibli Art Animation: सोशल मीडिया पर इन दिनों घिबली आर्ट एनिमेशन छाया हुआ है। एआई प्लेटफॉर्म चैटजीपीटी के जरिए लगभग हर शस फोटो से उसका एनिमेशन बना रहा है। पहले यह सुविधा प्रीमियम यूजर्स के लिए थी। लेकिन अब फ्री यूजर्स भी घिबली एनिमेशन बना सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में यह ट्रेंड उस वक्त चर्चे में आया जब सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी आगमन पर एक्स पर दोनों की घिबली फोटो पोस्ट की। इसके बाद से बड़ी संख्या में यूजर्स ने अपनी घिबली बनाई। अगर आप सोशल मीडिया रोजाना यूज करते हैं, तो आप इस नए ट्रेंड से बिल्कुल भी अंजान नहीं होगें।

घिबली-स्टाइल पोर्ट्रेट एक ऑनलाइन ट्रेंड के रूप में शुरू हुआ ये ट्रेंड जल्द ही एक सोशल मीडिया क्रांति बन गया। सेलिब्रिटी, इंलूएंसर से लेकर आपके अपने मां और पिताजी तक, हर कोई इस ट्रेंड को फॉलो कर रहा है। सभी बड़े शौक से अपने नए एनीमे-इंस्पायर्ड अवतार को कैप्शन के साथ पोस्ट कर रहे हैं।

ऐसे बनाएं घिबली

सबसे पहले चैटजीपीटी का लेटेस्ट वर्जन खोलें

अब प्रोपट्स बार के थ्री डॉट आइकन को क्लिक करें

इसके बाद इमेज के ऑप्शन को क्लिक करने के बाद कैनवस का ऑप्शन आएगा

इसके बाद टेक्स्ट लिखें कि आपको कैसी इमेज चाहिए और अपनी फोटो को अपलोड कर दें। झिबली इमेज चाहिए लिखने पर फोटो झिबली स्टाइल में बदल जाएगी।

इस फोटो को डाउनलोड करने के बाद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया जा सकता है।

Updated on:
01 Apr 2025 02:47 pm
Published on:
01 Apr 2025 02:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर