रायपुर

CG Crime: बुर्का पहनकर दुकान में घुसा चोर, लॉकर तोड़ 30 लाख रुपए लेकर फरार

CG Crime: चोर ने बड़ी चतुराई से बुर्का पहनकर शोरूम में घुसने के बाद रात के समय वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

less than 1 minute read
Apr 02, 2025

CG Crime: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित श्री शिवम कपड़ा शोरूम में 30 लाख रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। चोर ने बड़ी चतुराई से बुर्का पहनकर शोरूम में घुसने के बाद रात के समय वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चोर ने 31 मार्च की रात करीब साढ़े 9 बजे शोरूम में घुसकर वहां कुछ कर्मचारियों से बातचीत की।

इसके बाद उसने शोरूम के बंद होने का इंतजार किया। जब शो-रूम पूरी तरह से बंद हो गया, तो चोर ने अपनी असली कार्रवाई शुरू की। उसने शो-रूम के कैश काउंटर के पास रखे दो लॉकर तोड़े। बताया गया है कि उनमें से लगभग 30 लाख रुपए चुराए।

चोरी के बाद आरोपी ने किसी को शक न होने के लिए शोरूम की छत से रस्सी के सहारे बाहर निकलने का तरीका अपनाया। इसके बाद वह तेजी से फरार हो गया। इस घटना के बाद शोरूम के कर्मचारियों ने अगले दिन जब दुकान खोली तो उन्हें चोरी का पता चला।

Updated on:
02 Apr 2025 12:35 pm
Published on:
02 Apr 2025 12:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर