रायपुर

नवा रायपुर में कनेक्टिविटी फेल! रेलवे स्टेशन से मंत्रालय तक जाने का साधन नहीं

Nava Raipur Connectivity: स्टेशन से मंत्रालय, इंद्रावती और अन्य सेक्टरों तक जाने की कोई सीधी सुविधा नहीं होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

2 min read
Dec 31, 2025
नवा रायपुर में कनेक्टिविटी फेल (photo source- Patrika)

Nava Raipur Connectivity: भाठागांव बस स्टैंड के बाद अब नवा रायपुर रेलवे स्टेशन भी बीआरटीएस नेटवर्क से गायब है। इसकी वजह से यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रायपुर से नवा रायपुर जाने के लिए सरकार ने ट्रेन तो चला दी, लेकिन यहां रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के उतरने और बाहर निकलने के बाद वाहन की कोई सुविधा नहीं मिलती।

ये भी पढ़ें

Road Accident: नवा रायपुर में दर्दनाक हादसा, जीजा-साले को बस ने रौंदा, परिजनों में पसरा मातम

Nava Raipur Connectivity: नवा रायपुर रेलवे स्टेशन में यह सुविधा नहीं

नवा रायपुर ट्रेन रूकने के बाद यहां से यदि मंत्रालय, इंद्रावती या नवा रायपुर के किसी अन्य सेक्टर में जाना हो तो लोगों के लिए लिफ्ट मांगने के सिवाय कोई विकल्प नहीं है। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) के शेड्यूलिंग में बीआरटीएस बसों का स्टॉपेज रेलवे स्टेशन नहीं दिया गया है।

एनआरडीए के अधिकारियों का कहना है कि बीआरटीएस बसें वहां रूकती है, जहां इसके लिए स्टॉपेज बनाया जाता है। अभी तक नवा रायपुर रेलवे स्टेशन में यह सुविधा नहीं है। इसका स्टॉपेज रेलवे स्टेशन से चार किमी. दूर सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) के करीब बनाया गया है।

बस स्टॉप पर वाशरूम तक नहीं

लाखों रुपए खर्च कर एनआरडीए ने रायपुर से नवा रायपुर के बीच कुछ बस स्टॉप का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार तो किया, लेकिन शौचालय और पानी सुविधा देना भूल गए। इन बस स्टॉप पर बीआरटीएस के कर्मचारियों के लिए भी पानी की सुविधा नहीं है। नवा रायपुर के एक स्टॉपेज में शौचालय का निर्माण तो हुआ, लेकिन वहां भी ताला लगा हुआ है।

सीबीडी में दुकानें आवंटित, लेकिन ताला बंद

नवा रायपुर में सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट एक व्यवसायिक परिसर है, जहां 90 प्रतिशत से अधिक दुकानें और ऑफिसों में ताला लगा है। 2018 में सीबीडी का निर्माण पूरा होने के बाद एनआरडीए ने 2025 तक बड़े प्रोजेक्ट शुरू करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन आवंटन के बाद उद्घाटन की लेटलतीफी की वजह से लोग जरूरी सुविधाओं से वंचित है।

ऐसा प्लान बनाया जिसमें महत्वपूर्ण स्थल गायब

Nava Raipur Connectivity: एनआरडीए के अधिकारियों ने ऐसा प्लान बनाया, जिसमें राजधानी के बस स्टैंड और नवा रायपुर के रेलवे स्टेशन में बसों का स्टॉपेज नहीं दिया गया। रायपुर से नवा रायपुर आने-जाने वाली लाल रंग की बीआरटीएस बसें सिर्फ चयनित स्टॉपेज पर ही रूक रही हैं। बीच रास्ते में बसों को रोकने के लिए ड्राइवरों को सख्त मनाही है।

सुविधाओं के लिए रिपोर्ट मंगाई गई है...

मैंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि नवा रायपुर में आम लोगों के लिए जो जरूरी कार्य हैं, उसकी डिटेल प्लान बनाएं। मोबाइल नेटवर्क से लेकर बीआरटीएस बसों के स्टॉपेज, गाडिय़ों की रिपेयङ्क्षरग सेंटर आदि सुविधाओं को लेकर रिपोर्ट मंगाई गई है -अंकित आनंद, चेयरमैन, नवा रायपुर-अटल नगर विकास प्राधिकरण

Updated on:
31 Dec 2025 09:06 am
Published on:
31 Dec 2025 09:05 am
Also Read
View All

अगली खबर