Weather Alert: अगले 5 दिनों तक रायपुर, बस्तर व दुर्ग जिलों में बारिश की गतिविधियां कम होंगी। वहीं अगले 4 दिनों तक बिलासपुर व सरगुजा संभाग के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
Weather Alert: प्रदेश में पिछले सप्ताहभर से झमाझम का असर है कि अब केवल तीन जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। चार जिलों में सामान्य से बहुत ज्यादा व 26 जिलों में सामान्य पानी गिरा है। शुक्रवार तक प्रदेश में सामान्य से 15 फीसदी ज्यादा 367.8 मिमी वर्षा हो चुकी है। जबकि 320.6 मिमी पानी गिरना था। रायपुर जिले में 343.3 मिमी पानी गिरा है, जो सामान्य से 24 फीसदी ज्यादा है।
सबसे ज्यादा बारिश वाले जिलों में बलरामपुर, जांजगीर, मोहला-मानपुर व रायगढ़ शामिल हैं। वहीं तीन जिले, जहां सबसे कम बारिश हुई है, ये बेमेतरा, कोंडागांव व सुकमा जिले है। सामान्यत: बस्तर संभाग में कम बारिश का ट्रेंड नहीं रहा है, लेकिन इस बार खाड़ी में बना सिस्टम बस्तर में मेहरबान नहीं रहा।
यही कारण है कि पिछले साल तक सबसे ज्यादा बारिश वाले बीजापुर जिले में सामान्य से 20 फीसदी ही ज्यादा पानी गिरा है। जबकि पिछले साल तक इस समय तक 70 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी थी। वहां अभी महज 439.6 मिमी पानी गिरा है। पिछले 24 घंटे में व्यापक बारिश हुई है।
अगले 5 दिनों तक रायपुर, बस्तर व दुर्ग जिलों में बारिश की गतिविधियां कम होंगी। वहीं अगले 4 दिनों तक बिलासपुर व सरगुजा संभाग के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
बिहारपुर में 10, सकरीव डौरा कोचली में 9-9, वाड्रफनगर में 8, कोटाडोल, माना, सुहेला, बलरामपुर में 6-6 सेमी पानी गिरा है। इसी तरह केल्हारी, खरोरा, चांदो, अंबिकापुर, ओड़गी, जनकपुर, भाटापारा और रघुनाथपुर में 5-5 सेमी बारिश रिकार्ड की गई है। कई स्थानों पर 1 से 5 सेमी पानी गिरा है।
जिला - बारिश - फीसदी
बलरामपुर - 508.3 - 115
जांजगीर - 487.7 - 83
मोहला-मानपुर - 483 - 67
रायगढ़ - 518.3 - 64
जिला बारिश फीसदी
बेमेतरा - 174 - 39
सुकमा - 207.7 - 37
कोंडागांव - 259.5 - 20