Raipur News: रायपुर में कबीर नगर इलाके में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में कबीर नगर इलाके में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक अभिषेक शुक्ला के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोला। घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे जेवर व नगदी चुराकर भाग निकले।
इसकी शिकायत पर कबीर नगर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की। जांच के दौरान पुराने शातिर चोर लल्ला उर्फ आकाश बंदे उर्फ अनमोल के शामिल होने का पता चला। पुलिस ने लल्ला को पकड़ा। उससे पूछताछ की गई।
उसने अपने साथी सोहेल वर्मा और एक नाबालिग के साथ मिलकर चोरी करने का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस ने सोहेल व नाबालिग को भी हिरासत में लिया। आरोपियों के कब्जे से सोने के जेवर 59 ग्राम और चांदी के करीब 1 किलो जेवर बरामद किए। आरोपी लल्ला के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। वह हत्या के मामले में भी जेल जा चुका है।