CG Digital Arrested: ठगों ने उन्हें पहले ट्राई अधिकारी बनकर कॉल किया फिर सीबीआई वाले बताकर उनसे 42 लाख रुपए की साइबर ठगी कर ली।
CG Digital Arrested: छत्तीसगढ़ के रायपुर में साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ऑनलाइन ठग लिया। ठगों ने उन्हें पहले ट्राई अधिकारी बनकर कॉल किया फिर सीबीआई वाले बताकर उनसे 42 लाख रुपए की साइबर ठगी कर ली। इसकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के मुताबिक 72 वर्षीय पुष्पा इंस्टिट्यूट ऑफ माइक्रोबियल टेक्नोलॉजी से चीफ साइंटिस्ट के पद से रिटायर हुई हैं।
वह टैगोर नगर इलाके में रहती है। गुरुवार को उनके पास अज्ञात व्यक्ति ने ट्राई का अधिकारी बनकर कॉल किया और उन्हें बताया कि उनके मोबाइल सिम से कई लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने उनके कॉल को दिल्ली पुलिस के अधिकारी के पास ट्रांसफर किया।
दूसरे व्यक्ति ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर उनसे बातचीत की। उसने बताया कि एक आरोपी पकड़ में आया है, जिसने 3 करोड़ की मनी लॉड्रिंग की है। आरोपी ने आपके नाम से मुंबई में कैनरा बैंक में खाता खोला है। उसमें 30 लाख रुपए कमीशन जमा किया है। इसकी जांच सीबीआई कर रही है।
सीबीआई का नाम सुनते ही बुजुर्ग घबरा गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस अधिकारी कॉल करने वाले ने बुजुर्ग के कॉल को कथित सीबीआई अधिकारी के पास ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद सीबीआई अधिकारी बनकर ठग ने उन्हें कहा कि आप डिजिटल अरेस्ट हो गए हो। आपकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।
गिरफ्तारी से बचना है, तो हमारे बताए बैंक खाते में पैसे जमा कर दो। इससे भयभीत होकर बुजुर्ग महिला ने आरोपियों के बताए अलग-अलग बैंक खातों में 42 लाख रुपए जमा कर दिए। इसके बाद भी उनसे पैसे मांगने लगे। इससे महिला को शक हुआ। उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।