19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ई-चालान लिंक खोलते ही बैंक खाते से उड़ गए 5 लाख! जानें साइबर ठगों का नया हथकंडा…

Cyber Fraud: रायपुर में साइबर ठगी का मामला: महिला के मोबाइल पर आया फर्जी ई-चालान लिंक, ओपन करते ही हैक हुआ फोन और खाते से 5 लाख पार। टिकरापारा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

less than 1 minute read
Google source verification
टिकरापारा इलाके में साइबर ठगी (Photo source- Patrika)

टिकरापारा इलाके में साइबर ठगी (Photo source- Patrika)

Cyber Fraud: रायपुर के टिकरापारा इलाके में साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। संजय नगर निवासी एक महिला के मोबाइल पर ई-चालान के नाम से लिंक आया। लिंक ओपन करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया और खाते से 5 लाख 12 हजार 900 रुपए गायब हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Cyber Fraud: मामला दर्ज

टिकरापारा इलाके में एक महिला से साइबर ठगी हो गई। अज्ञात साइबर ठगों ने महिला के मोबाइल में ई-चालान के नाम से एक लिंक भेजा। महिला ने उसे ओपन किया, तो उनका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद उनके बैंक खाते से 5 लाख से अधिक रुपए पार हो गए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Cyber Fraud: पुलिस के मुताबिक संजय नगर निवासी अर्चना के वाट्सऐप नंबर पर एक ई-चालान आया। एक हजार रुपए का ई-चालान लिखा हुआ था। इसे जैसे ही महिला ने ओपन किया। उनका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद उनके बैंक खाते से 5 लाख 12 हजार 900 रुपए निकल गए। इसकी शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।