
टिकरापारा इलाके में साइबर ठगी (Photo source- Patrika)
Cyber Fraud: रायपुर के टिकरापारा इलाके में साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। संजय नगर निवासी एक महिला के मोबाइल पर ई-चालान के नाम से लिंक आया। लिंक ओपन करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया और खाते से 5 लाख 12 हजार 900 रुपए गायब हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टिकरापारा इलाके में एक महिला से साइबर ठगी हो गई। अज्ञात साइबर ठगों ने महिला के मोबाइल में ई-चालान के नाम से एक लिंक भेजा। महिला ने उसे ओपन किया, तो उनका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद उनके बैंक खाते से 5 लाख से अधिक रुपए पार हो गए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Cyber Fraud: पुलिस के मुताबिक संजय नगर निवासी अर्चना के वाट्सऐप नंबर पर एक ई-चालान आया। एक हजार रुपए का ई-चालान लिखा हुआ था। इसे जैसे ही महिला ने ओपन किया। उनका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद उनके बैंक खाते से 5 लाख 12 हजार 900 रुपए निकल गए। इसकी शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Published on:
18 Sept 2025 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
