रायपुर

Weather Update: प्रदेश सहित राजधानी में फिर बढ़ेगा तापमान, पिछले 10 सालों में इतना डिग्री पहुंचा पारा, जानें इन जिलों का हाल

Weather Update: अगले 3 दिनों में रायपुर समेत प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक अंधड़ के साथ मध्यम से हल्की बारिश होगी।

2 min read
Jun 04, 2025
नौतपा में राजधानी में इस तरह रहा तापमान (Photo source- Patrika)

Weather Update: राजधानी समेत प्रदेश में पिछले 30 साल में नौतपा सबसे ठंडा गुजरा है। नौतपा में औसतन अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री रहा है। इस बार यह 35 डिग्री तक लुढ़क गया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, खाड़ी में बने सिस्टम के कारण इस बार बादल छाए रहे और बारिश होती रही। यही कारण है कि नौतपा बिल्कुल नहीं तपा। हालांकि उमस रही, लेकिन इससे अधिकतम तापमान नहीं बढ़ता।

Weather Update: लू की तपिश से लोग बेहाल

नौतपा 25 मई से 2 जून तक रहा। इन 9 दिनों में भीषण गर्मी गायब रही। ये स्थिति न केवल राजधानी की थी, बल्कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों के थे। सामान्यत: नौतपा में लू चलने का ट्रेंड रहा है। इस दौरान ग्रामीण लोगों की जुबान में यही रहता है कि नौतपा लग गया है इसलिए दोपहर में घर से बाहर न निकलें। नौतपा तो तपा ही नहीं, मई महीना भी ठंडा गुजर गया।

पिछले 10 सालों में पिछले साल 30 मई को अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री पर पहुंच गया था। इस साल 13 मई को पारा 41.8 डिग्री पर पहुंचा था। इसके बाद पारा चढ़ने के बजाय उतरता रहा। मई में एक दिन भी लू नहीं चली, जो कि सबसे ज्यादा चौंकाने वाली है। अन्यथा बाकी के सालों में रायपुर समेत रायगढ़, बिलासपुर, महासमुंद, सुकमा, दंतेवाड़ा, धमतरी समेत कई जिलों में लू की तपिश से लोग बेहाल हो जाते हैं।

अगले तीन दिनों में 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा तापमान

अगले 3 दिनों में रायपुर समेत प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक अंधड़ के साथ मध्यम से हल्की बारिश होगी। पिछले 24 घंटे में केवल कोरबा में 10 मिमी के आसपास बारिश हुई है।

राजधानी में बादल छाए रहे, लेकिन बूंदाबांदी भी नहीं हुई। रायपुर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.4 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री कम था। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है। इससे गर्मी से राहत है।

Weather Update: तारीख अधिकतम तापमान

25 मई 34.7

26 मई 34.1

27 मई 35.8

28 मई 35.6

29 मई 37.7

30 मई 37.8

31 मई 30.7

01 जून 37.2

02 जून 37.8

Published on:
04 Jun 2025 12:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर