रायपुर

कैसी सुरक्षा, कहां है पुलिस… कहीं राहगीर कहीं रहवासी हो रहे मारपीट और लूटपाट का शिकार

राजधानी में कहीं राहगीर तो कहीं रहवासी (way passersby and residents) जिस तरह मारपीट और लूटपाट का शिकार हो रहे हैं उससे सवाल उठना लाजिमी है कि शहर में कैसी सुरक्षा है? कहां है पुलिस ( police)? इस कदर अपराधी (criminals) बेखौफ (fearless) क्यों हैं? क्या उन्हें पुलिस और कानून (the law) का डर नहीं सता रहा है?

2 min read
May 23, 2025
कैसी सुरक्षा, कहां है पुलिस... कहीं राहगीर कहीं रहवासी हो रहे मारपीट और लूटपाट का शिकार

बाइक और मोबाइल फोन को लूट लिया

रायपुर के पंडरी इलाके में घर में घुसकर लूटपाट करने वाले बदमाशों ने दूसरे दिन सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवक से बाइक और मोबाइल फोन को लूट लिया। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया, तब पंडरी में लूट का भी खुलासा हुआ। पंडरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामले में दो अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं।

बाइक सवार को कार सवार बदमाशों ने रोका

पुलिस के मुताबिक शुभम कुमार जैन रविवार की रात अपने दोस्तों के साथ बाइक से जा रहा था। लोधीपारा चौक के पास कार सवार कुछ बदमाशों ने उसे रोक लिया। उस समय उसके दोस्त आगे निकल गए। शुभम से मारपीट करते हुए मोबाइल और बाइक लूटकर आरोपी भाग निकले। इसकी शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने अब्दुल्ला उर्फ पप्पू साहू, कैलाश टंडन उर्फ लूल्ली और उनके दो नाबालिग साथियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से लूट की मोबाइल, बाइक को बरामद कर लिया है।

घर का दरवाजा खुलवाकर मारपीट और लूटपाट

पप्पू आदतन बदमाश है। सिविल लाइन में वारदात करने से पहले 17 मई की रात पप्पू और उसके साथी चीकू व आदित्य ने पंडरी में लूटपाट की थी। पुलिस के मुताबिक बिहार के मिथलेश राम और उसका साथी लक्ष्मी नगर में किराए के मकान में रहते हैं। 17 मई की रात वे अपने काम से लौटे और रात में खाना खाकर सो गए। रात करीब 4 बजे अचानक पप्पू और उसके साथियों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही दरवाजा खोला गया, वैसे ही अब्दुल्ला व उसके साथी भीतर घुस गए। चाकू दिखाकर मारपीट की। इसके बाद नकदी व जेवर लूटकर भाग निकले। इस मामले में अब्दुल्ला और दो साथी चीकू और आदित्य के खिलाफ पंडरी पुलिस ने पांच दिन बाद लूट का मामला दर्ज किया है। अब्दुल्ला सिविल लाइन थाने के मामले में गिरफ्तार हुआ। इसके बाद उसने पंडरी इलाके में भी लूट करने का खुलासा किया।

पता पूछने के बहाने रुकवाया, फिर चाकू सटाकर लूटा

माना इलाके में नाबालिगों के गैंग ने पता पूछने के बहाने एक राहगीर को लूट लिया। इसके बाद भाग निकले। इसकी शिकायत पर माना पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा। सभी आरोपी नाबालिग निकले। पुलिस के मुताबिक विष्णु विश्वास 16 मई की रात अपनी दोपहिया से माना कैंप जा रहे थे। इस दौरान वीआईपी रोड नहर के पास दोपहिया सवार अज्ञात बदमाशों ने पता पूछने के बहाने उन्हें रोका। जैसे ही विष्णु ने अपनी गाड़ी रोकी, वैसे ही बदमाश ने उनके पेट में चाकू सटा दिया। इसके बाद उसके अन्य साथी भी पहुंच गए। विष्णु से मारपीट और मोबाइल व अन्य चीजें लूटकर भाग निकले। इसकी शिकायत पर माना पुलिस ने अपराध दर्ज किया। इसके बाद आरोपियों को पकड़ा। सभी नाबालिग निकले। उन्हें किशोर न्यायालय में पेश किया गया।

Published on:
23 May 2025 06:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर