Adinath Jayanti: मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में कल जैन धर्म के अनुयायियों ने पहले तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की जयंती मनाई। इस दौरान मोहन सरकार में राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया।
Adinath Jayanti: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में रविवार को गरिमामय समारोह में आचार्य विद्यासागर जीवरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान ट्रस्ट समनापुर गोशाला में नवनिर्मित गोग्रास भंडार गृह का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने अपनी विधायक निधि से पांच लाख की सहायता प्रदान कर इस भंडार गृह का निर्माण कराया। समारोह में पटेल ने कहा कि गोशाला से लगी सार्वजनिक चारोखर भूमि को गोशाला को आवंटित कराने के लिए वे संकल्पबद्ध हैं और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेंगे। उन्होंने इस अवसर पर जैन समाज के कुल गौरवी परिवारों को सम्मानित भी किया।
लोकार्पण पूजन के समय पढ़े गए मंत्र में आए "जैन शासन" शब्द का उल्लेख करते हुए राज्यमंत्री नरेंद्र पटेल ने कहा,"मेरा मानना है कि यदि संसार पर जैन धर्म का शासन हो जाए, तो यह संसार सबसे सुखी और सुंदर हो जाएगा। जैन धर्म की परंपराएं, नियम, आचार-विचार और सिद्धांत सर्वश्रेष्ठ हैं।
उन्होंने आचार्य विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद वचन का उल्लेख करते हुए कहा कि, हिंसा को समाप्त करने के लिए की गई हिंसा, अहिंसा कहलाती है। सीमाओं पर आतताइयों का अंत करने के लिए सैनिकों द्वारा की गई हिंसा भी अहिंसा है। ऐसे सैनिकों को हमारे पुण्य कर्मों का छठवां हिस्सा प्राप्त होता है।"